scriptस्टेशन-स्टेशन से बोले यात्री- शुरू करो जल्दी मालाणी | People are demanding for this rail in Barmer | Patrika News
बाड़मेर

स्टेशन-स्टेशन से बोले यात्री- शुरू करो जल्दी मालाणी

बाड़मेर-जोधपुर-जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली मालाणी एक्सप्रेस को पुन: प्रारंभ करने की मांग जोर पकडऩे लगी है। यात्रियों ने भी अब इसको तुरंत शुरू करवाने की मांग की है तो इधर ट्वीटर और सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस मांग को रेल मंत्रालय, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री और अन्यत्र पहुंचाकर रेल प्रारंभ करने की मांग कर रहे है।

बाड़मेरOct 25, 2021 / 11:50 am

Ratan Singh Dave

स्टेशन-स्टेशन से बोले यात्री- शुरू करो जल्दी मालाणी

स्टेशन-स्टेशन से बोले यात्री- शुरू करो जल्दी मालाणी


बाड़मेर पत्रिका.
बाड़मेर-जोधपुर-जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली मालाणी एक्सप्रेस को पुन: प्रारंभ करने की मांग जोर पकडऩे लगी है। यात्रियों ने भी अब इसको तुरंत शुरू करवाने की मांग की है तो इधर ट्वीटर और सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस मांग को रेल मंत्रालय, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री और अन्यत्र पहुंचाकर रेल प्रारंभ करने की मांग कर रहे है।
बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर आए यात्री भवानी, शैतानसिंह, अंकित, मुरीद खान और हसनखां ने कहा कि मालाणी एक्सपे्रस बाड़मेर के लिए समयानुकूल और व्यवस्थित रेल रही है। इस रेल को शुरू किया जाए तो बाड़मेर से शाम को रवाना होकर रात को जोधपुर कर्मचारी पहुंच सकते है। कर्मचारियों के लिए ड्युटी खत्म होने के बाद बाड़मेर से जाने के लिए यह अच्छी रेल रही है। जयपुर जाने वालों को सुबह पहुंचा देती है और दिल्ली तक भी दोपहर तक पहुंचने से यह समय के हिसाब से सबसे बेहतरीन रेल बाड़मेर के लिए थी,इसको पुन: प्रारंभ करना चाहिए।
बायतु – उत्तरलाई .- पूरे क्षेत्र के लिए एकमात्र लाईफ ट्रेन मालानी एक्सप्रेस को बंद कर देने से बायतु व उत्तरलाई क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन में बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। किसी समय जयपुर या दिल्ली जाने के लिए शाम के समय निर्धारित टाइम पर स्टेशन पहुंच कर इस मालानी ट्रेन में सवार हो जाते थे।
जनरल कैटेगरी समाप्त की- वर्तमान में मालाणी के स्थान पर रात्रि में एक ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित होती है जिसमें सभी आरक्षित श्रेणी की बोगियां है। इसमें जनरल टिकटों की कैटेगरी समाप्त है।
व्यापारी बोले, फिर उसी समय चले मालाणी- बायतु के राजेन्द्र छाजेड़, भगीरथ जैन, नेमीचंद छाजेड़, राकेश जैन व उत्तरलाई के व्यापारी लूणा राम माली व समाजसेवी बालाराम गोदारा ने पत्रिका को बताया कि मालाणी को फिर से वापस शुरू किया जाए ताकि आमजन के साथ साथ व्यापारीयो को भी इसका सीधा लाभ मिल सके।
बालोतरा –
बाड़मेर व समूचे जिले के लिए कभी सवज़् सुविधायुक्त रही मालाणी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के रेलवे के बंद करने से इसे शुरू करने को लेकर मांग जोर पकडऩे लगी है। आम से खास का कहना है यह रेलगाड़ी हरेक के लिए उपयुक्त है, वहीं इससे रेलवे को अच्छी आमदनी होती है।
मालाणी क्षेत्र के नाम से जुड़ी रेल रही है,यहां से हजारों लोगों के लिए यह सालों तक आवागमन में प्रमुख रही। इसे बंद करना गलत है। इसको पुन: प्रारंभ करवाया जाए। – हनुमान चौधरी जिलाध्यक्ष स्कू ल शिक्षा परिवार
मालाणी एक्सप्रेस रेलगाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन रेखा से कम नहीं थी। एकमात्र रेलगाड़ी थी, जो सभी वर्ग के लोगोंं के लिए उपयुक्त थी। हर दिन हजारों आवागमन करते। इसे बंद करने से आमजन की दिक्कतें बढ़ गई है। एक दिन में बाड़मेर जाकर आना मुश्किल हो गया है। – रफीक चड़वा कारोबारी
मालाणी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को बंद करने से सबसे अधिक परेशानी मजदूर वर्ग व आम लोगों को हुई है। सस्ते रेल किराए पर ये बालोतरा कारखानों तो जिला मुख्यालय कामकाज के लिए आसानी से आते-जाते थे। इस रेलगाड़ी को बंद करने पर बसों के महंगे किराए से इनकी कमर टूट गई है। – धर्मेन्द्र दवे सामाजिक कार्यकर्ता
समदड़ी पत्रिका.
समदड़ी जंक्शन पर भी मालाणी को पुन: प्रारंभ करने की मांग व्यापारियों ने शुरू कर दी है। व्यापारियों ने इस रेल को समायानुरूप बताया है।
मालाणी एक्सप्रेस से समदड़ी और सिवाना के यात्री जुड़े हुए थे और यह समय के हिसाब से सबसे अच्छी रेल थी। इसको सप्ताह में सात दिन और उसी समय पर शुरू किया जाए।- हुकमीचंद चौपड़ा, व्यापारी समदड़ी
मालाणी एक्सप्रेस जयपुर से रवाना होकर सुबह पहुंच जाती और जाते वक्त समदड़ी से रात को रवान होकर समय पर जयपुर पहुंचा देती। जोधपुर जाने वाले यात्रियों के लिए भी उपयुक्त थी। इसको पुन: प्रारंभ करना चाहिए।- महेन्द्र कुमार, व्यापारी समदड़ी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो