गडरारोड के स्वतंत्रता सेनानी तेजुराम राउमावि में सोमवार शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने शानदार नृत्य,गीत, एकांकी के साथ एक से बढ़कर एक रंगारंग सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम को बतौर अतिथि मदनसिंह इंदा, तहसीलदार मीठालाल मीणा, सीबीओ टीकमाराम वाघेला, पूर्व प्रधानाचार्य रविशंकर वासु, उम्मेड़ाराम गर्ग ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के साथ उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया।
इस दौरान उपस्थित कई भामाशाहों ने नकद राशि के साथ छत पंखे भेंट किए गए। सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य अशोकसिंह ने बताया कि कार्यक्रम के बाद कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस दौरान किशन तामलोरिया, खुशालखान सहित कई अधिकारी, शिक्षक और ग्रामीण मौजूद रहे।
शिशु नगरी व बाल मेले का हुआ आयोजन
गडरारोड. विद्या भारती विद्यालय हरसानी में शिशु नगरी मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अमृतलाल ने बताया कि शिशु वाटिका में बालक-बालिकाओं ने कौशल विकास सहित एक दर्जन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर रचनात्मक, कलात्मक, सांस्कृतिक, धार्मिक जैसे रंगमंच के माध्यम से अयोध्या नगरी सजाई। बाल मेले में कलाशाला, चित्र पुस्तकालय, प्रदर्शनी, आदर्श घर ,चिड़ियाघर ,बगीचा, विज्ञान प्रयोगशाला आदि का प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने सब्जी मंडी ,नाश्ते की दुकान, खिलौने की दुकान सजाई। प्रधानाचार्य अमृतलाल जसोड़ ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में कुछ नया सीखने की लालसा बढ़ती है। हुकमदान, सुमेरसिंह, कैलाशचंद्र, स्वरूप सिंह भाटी, नेपाल सिंह, अजीत सिंह, कुंपसिंह, दुर्ग भारती ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।