6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल 100 के पास: बाइक पर नहीं, साइकिल पर स्कूल की राह

स्कूल जाने वाले बच्चों को अभिभावक दिला रहे साइकिल-मार्केट में साइकिल की डिमांड बढ़ी, व्यापारियों के पास स्टॉक हो रहा खत्म-पेट्रोल के बढ़ते दाम से हर कोई आहत

less than 1 minute read
Google source verification
पेट्रोल 100 के पास: बाइक पर नहीं, साइकिल पर स्कूल की राह

पेट्रोल 100 के पास: बाइक पर नहीं, साइकिल पर स्कूल की राह

बाड़मेर. पेट्रोल के बढ़ते दाम के चलते साइकिल की बिक्री बढ़ गई है। खासकर स्कूल जाने वाले बड़े बच्चों को अब अभिभावक बाइक या स्कूटी नहीं देते हुए साइकिल पर भेज रहे हैं। साइकिल नहीं है तो बाजार से नई खरीदकर दिला रहे हैं। पेट्रोल के बढ़ते दाम के चलते अभिभावक साइकिल पर बच्चों को स्कूल जाने को प्रेरित कर रहे हैं।
पेट्रोल के दाम बेतहाशा बढ़ चुके है। बाड़मेर में शुक्रवार को पेट्रोल 99.19 रुपए प्रति लीटर पर बिका। पेट्रोल 100 रुपए लीटर पर पहुंचने से अब लोगों की चिंता बढ़ रही है। इसलिए वाहनों के उपयोग में कमी की जा रही है। जिसका असर यह हो रहा है कि पेट्रोल की बिक्री में भी कमी आ रही है।
साइकिल की खरीददारी ज्यादा
बच्चों के लिए साइकिल की खरीददारी काफी बढ़ी है। साइकिल व्यापारी बताते हैं कि स्टॉक आते ही खत्म हो रहा है। अधिकांश बच्चे स्पोट्र्स साइकिल लेकर जा रहे हैं। पेट्रोल के बढ़ते दाम के असर से सामान्य साइकिल की भी बिक्री काफी बढ़ी है। ऑर्डर देने के एक से ड़ेढ महीने तक साइकिल का स्टॉक नहीं आ रहा है। बाजार में साइकिल की अभी काफी डिमांड है। इसमें सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों की है।
पेट्रोल का बढ़ता जा रहा खर्च
हमारे दो बच्चे अलग-अलग स्कूल जाते हैं। इसलिए दोनों के पास दुपहिया वाहन है। लेकिन पेट्रोल के बढ़ते दाम से अब परेशान हो गए हैं। हमने तय किया है कि दोनों को साइकिल दिलाएंगे, जिससे पेट्रोल का खर्च कम किया जा सका। पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि घर में कुल चार वाहनों में पेट्रोल कैसे भरवाएं।
अनिल कुमार, अभिभावक
स्कूली बच्चे ज्यादा आ रहे हैं
पिछले कुछ समय से स्कूली बच्चे साइकिल ज्यादा खरीदने आ रहे हैं। पेट्रोल के दाम तो रोजाना ही बढ़ते जा रहे हैं, हां साइकिल की बिक्री अभी कुछ बढ़ी है।
कैलाश बाहेती, साइकिल विक्रेता बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग