6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर ने मांगी थी एक दिन में रिपोर्ट, यहां एक सप्ताह बाद भी जांच अधूरी!

- नसबंदी शिविर के फोटो वायरल मामला- विभाग ने फोटो खींचने वाले फार्मासिस्ट को एपीओ कर मामले को डाला ठंडे बस्ते में

2 min read
Google source verification
Photo of sterilization camp viral case

Photo of sterilization camp viral case

बाड़मेर. धोरीमन्ना क्षेत्र के गुड़ामालानी अस्पताल में नसबंदी शिविर के दौरान फोटोग्राफी कर उन्हें वायरल करने के मामले में चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक फार्मासिस्ट को एपीओ किया है। बता दें कि 28 नवंबर को गुड़ामालानी के सरकारी अस्पताल में नसबंदी शिविर के दौरान निरीक्षण करने पहुंचे अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सताराम भाखर, धोरीमन्ना ब्लॉक चिकित्साधिकारी तेजपालसिंह वहां पहुंचे।

जहां दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में महिलाओं की निजता को दरकिनार करते हुए नसबंदी कक्ष में फोटोग्राफी की गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने संज्ञान लेते हुए फोटो खींचने वाले आरबीएस योजना के अंतर्गत फार्मासिस्ट रूपाराम को एपीओ किया है।

बड़ा सवाल यह है कि मामले में जिला कलक्टर ने 1 दिन में जांच की रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन विभाग ने एक हफ्ते बाद मामले में कार्रवाई की, वहीं जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।

जांच जारी है

नसबंदी शिविर के फोटो वायरल मामले में आरबीएस योजना के अंतर्गत फार्मासिस्ट को एपीओ किया है। मामले की जांच अभी जारी है।

- डॉ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ, बाड़मेर


और इधर....जांच रिपोर्ट का अभी भी इंतजार

बाड़मेर. राजकीय अस्पताल में सोनोग्राफी सेन्टर में चिकित्सक की लेटलतीफी की जांच में भी अब देरी हो रही है। तीन दिन में जांच होनी थी लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है। यहां 29 नवंबर को राजकीय अस्पताल में सोनोग्राफी नहीं होने से रोगी व परिजन परेशान हुए।

इस दौरान एक न्यायिक अधिकारी भी जांच को पहुंचे। यहां संबंधित रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से जांच नहीं हो रही थी । इस पर न्यायिक अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत की।

सोनोग्राफी सेन्टर में हुई लापरवाही की जांच प्रमुख चिकित्सा अधिकारी में तीन दिन में पूर्ण करने के निर्देश देकर टीम का गठन किया लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है।

नहीं आई जांच रिपोर्ट

तीन दिन का समय दिया था। अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। संबंधित रेडियोलॉजिस्ट से भी स्पष्टीकरण मांगा हुआ है। जांच शीघ्र पूर्ण की जाएगी।

- डा. बी एल मंसूरिया, पीएमओ, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग