
पिकअप व ट्रेक्टर की भिड़ंत, चार घायल, एक घंटा लगा जाम
समदड़ी. समदड़ी-बालोतरा सड़क मार्ग पर पारलू गांव के समीप मोड़ में पिकअप व टे,क्टर की आमने -सामने भिड़ंन्त से दोनों पर सवार चार जने घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पारलू अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दो जनों की हालात गंभीर होने पर बालोतरा रेफ र किया गया। घटना के बाद करीब एक घण्टे तक सड़क मार्ग जाम रहा। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे एक पिकअप बालोतरा से समदड़ी आ रही थी। वही टे्रक्टर कृषि कुंए से पारलू जा रहा था। दोनों की पारलू के समीप सड़क मार्ग के एक विकट मोड़ पर आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे पिकअप व ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी खा गई। इस दुर्घटना में पिकअप पर सवार समदड़ी अणियारी भाकरी निवासी दिलीपनाथ पुत्र शेरनाथ जोगी, किशनाराम पुत्र बुदाराम, जोगाराम पुत्र फ रसाराम व ट्रेक्टर चालक हनुमानराम पुत्र नगाराम निवासी पारलू घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पारलू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। इसमें से दिलीपनाथ व किशनाराम व हनुमानराम को उपचार के लिए बालोतरा रेफ र किया गया।
ट्रॉली में गेंहू व पिकअप में खरबूजे- पिकअप बालोतरा से समदड़ी आ रही थी जिसमें खरबूजे व आम भरे हुए थे। जिसे बेचने के लिए समदड़ी आ रहे थे। दूसरी ओर ट्रेक्टर ट्रॉली में गेंहू व प्याज भरे हुए थे। जो कृषि कुं ए से अपने घर पारलू ले जा रहे थे। दोनों वाहनों की आमने सामने भिड़ंत से आम, खरबूजे, गेंहू व प्याज सड़क मार्ग पर बिखर गए। जोरदार भिड़ंत के बावजूद दोनों पर सवार चारों लोग बाल-बाल बच गए।
लगा जाम- दोनों वाहनों की आपसी भिड़ंत के बाद वाहनों के सड़क मार्ग पर पलटी खाने से सड़क मार्ग पर आवागमन बन्द हो गया। इससे आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क मार्ग से हटाया। इसके बाद इस सड़क मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका। इस दौरान करीब एक घण्टे तक सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। निसं.
08- समदड़ी. पारलू के समीप दो वाहनों की भिड़ंत में मौके पलटे वाहन व पास में खड़े लोग।
Published on:
19 May 2018 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
