12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाज में सुरक्षित वातावरण के लिए भगवान के प्रति समर्पण जरूरी

तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न, निकली शोभायात्रा

2 min read
Google source verification
अजीत में जैन संघ एवं मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान व आचार्य रविशेखर सूरीश्वर के सान्निध्य में आयोजित तीन दिवसीय स्नेह मिलन समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ।

अजीत में जैन संघ एवं मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान व आचार्य रविशेखर सूरीश्वर के सान्निध्य में आयोजित तीन दिवसीय स्नेह मिलन समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ।


समदड़ी

अजीत में जैन संघ एवं मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान व आचार्य रविशेखर सूरीश्वर के सान्निध्य में आयोजित तीन दिवसीय स्नेह मिलन समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर संतों की उपस्थिति में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें आंगी गेर दल, झांकियां, भगवान आदिनाथ का वरघोड़ा आकर्षण का केन्द्र था। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस अवसर पर आयोजित व्याख्यान में मुनि ललित शेखर विजय ने कहा कि समाज में सुरक्षित वातावरण के लिए भगवान के प्रति समर्पण का भाव जरूरी है। जब हम मुश्किल पड़ जाते हैं और कोई समाधान नजर नही आता, तब भगवान पर छोड़ देते हैं । मन कि एकाग्रता एवं गुरु के प्रति श्रद्धा और विश्वास ही भगवान के नजदीक पहुंचने का एक मात्र विकल्प है। महंत निर्मलदास ने कहा कि संत राष्ट्र की धरोहर है, जो देश के नवनिर्माण में संकल्पबद्ध रहते हैं। हमारे जीवन की सार्थकता साधु-संतों की निश्रा में ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि एेसे आयोजन से दूर दराज कमाने गए स्थानीय लोगों का जन्मभूमि से जुड़ाव रहता है। जैन संघ अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच छगन लाल भूरट, उपाध्यक्ष विजयराज जीरावला सहित आयोजकों ने अतिथियों का साफा पहना कर बहुमान किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें चित्रकला में मिताली भूरट विजेता रही। लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता में सीमा, जयेश, कुमकुम, श्रद्धा पालरेसा, अरुणा सोनी , ईशा नेताणी विजेता रहे। भगवान आदिनाथ मंदिर में पूजा का आयोजन लाभार्थी परिवार भीमराज कांतिलाल, सुरेश कुमार भूरट परिवार की ओर से किया गया। मंच संचालक विनोद भूरट ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंजू देवी भंसाली, प्रियंका भूरट, डिंपल जीरावला, रमेश भाई वडेरा, लक्षित भाई ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। पूर्व सरपंच जोगाराम चौधरी, केवलचंद जीरावला, भंवरलाल, राजेन्द्र कुमार भंसाली, विजयराज भंसाली, पुखराज भूरट, प्रकाश भूरट, मदन लाल भंसाली, राजमल वेदमूथा, पारसमल तलेसरा, पारसमल कातरेला, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज, देवाराम दर्जी, गिरधारी राम चौधरी, गौतम भंसाली, देवीचंद भूरट, मदनलाल भंसाली, खीमराज भंडारी, गौतम भूरट, केवलचन्द भंसाली, महेंद्र जीरावला, शांतिलाल पालरेसा, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, कपिल सोनी उपस्थित थे।

फोटो - बीटी 50 व 51