13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी व वायु अमृत समान, करें संरक्षण

- सराणा में श्रमदान

2 min read
Google source verification
 बालोतरा के गांव सराणा में श्रमदान करते राजस्व राज्य मंत्री

बालोतरा के गांव सराणा में श्रमदान करते राजस्व राज्य मंत्री

बालोतरा. सुबह से ही उत्साह और उमंग, लोग एक-दूसरे को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रमदान का न्योता दे रहे थे। मौका था राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् महाअभियान का। सराणा, मोकलसर, कल्याणपुर व देवड़ा की गंवाई नाडियों पर श्रम की बूंदें बही। लोगों ने आगोर, तालाब में साफ-सफाई कर जल संरक्षण के साथ परम्परागत जलाशयों को संरक्षण का संकल्प लिया।

जल जीवन है। जल व वायु अमृत समान होते हैं। इनके बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए जल व पर्यावरण संरक्षण का कार्य करें। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने रविवार को गांव सराणा के गंवाई तालाब पर राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

अमराराम चौधरी ने कहा कि हमारी संस्कृति में जल का बहुत बड़ा महत्व है। यहां घी को सस्ता व पानी को महंगा माना जाता है। इस पर बुजुर्ग गांव में तालाब, नाडी खुदवाने के साथ इनका संरक्षण करते। धार्मिक त्यौहार, पर्व व बड़े दिनों में तालाब-नाडियो की सफाई करें। महिलाओं व पुरुषों ने श्रमदान करते हुए तालाब व इसके पाल पर खड़ी बबूल झाडिय़ों की कटाई की। मिट्टी की खुदाई करने के साथ इसे पाल पर डाला। इस अवसर पर मोहनसिंह राजपुरोहित, राणाराम चौधरी, रूपाराम भील, जोगाराम मेघवाल, रामसिंह, बाण्डाराम, उकाराम, वार्ड पंच प्रभुदास, हनुमान भील, हीराराम चौधरी, ग्राम सेवक मांगीलाल, कनिष्ठ लिपिक देवाराम मौजूद थे। सरपंच रेखाराम जाट ने आभार ज्ञापित किया।

नाथूर तालाब पर बही श्रम की बूंदें


कल्याणपुर. राजस्थान पत्रिका के अमृत़ जलम् कार्यक्रम के तहत रविवार को कस्बे के प्राचीन तालाब पर सुबह श्रमदान कार्यक्रम हुआ।

कस्बे के नाथूर तालाब पर सुबह 9.30 बजे आयोजित श्रमदान कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले तालाब व इसकी पाल पर उगी कंटीली बबूल की झाडिय़ों की कटाई की। इसके बाद फावड़े से मिट्टी की खुदाई कर उसे तालाब की पाल पर डाला। करीब एक घंटे तक चले कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक श्रमदान किया। सरपंच राधादेवी कुआं ने ग्रामीणों को जीवन में श्रमदान व जल के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रमदान करके ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। जल जीवन है, इसे बचाने का कार्य करें। इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष दौलाराम कुआं, जीएसएस व्यवस्थापक खीमाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी भीमाराम देपाल, वार्डपंच मंगलाराम पटेल, मोहनसिंह चौहान, पुखराजसिंह रावणा राजपूत, रूपाराम धूम्बड़ा आदि मौजूद लोगों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग