script‘पौधे परिवेश व जीवों की पहली जरूरत’ | 'Plant is the first need of environment and organisms' | Patrika News

‘पौधे परिवेश व जीवों की पहली जरूरत’

locationबाड़मेरPublished: Jul 11, 2021 12:48:12 am

Submitted by:

Dilip dave

वार्ड पन्द्रह में किया पौधरोपण

‘पौधे परिवेश व जीवों की पहली जरूरत’

‘पौधे परिवेश व जीवों की पहली जरूरत’

बाड़मेर. माता राणी भटियाणीजी चैरिटेबल संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत शनिवार को संस्थान अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा व एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में वार्ड 15 में पौधरोपण किया गया।
संस्थान अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा ने बताया कि पौधरोपण कर सम्बन्धित परिवार को पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ संस्थान की ओर से नियमित निगरानी की जा रही है। रणधा ने कहा कि पौधे परिवेश व जीवों की पहली आवश्यकता है।
एेसे में हमें अधिक से अधिक पौधे की जरूरत है।एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि अभियान के माध्यम से इस सीजन में बाड़मेर शहर में 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अब तक 480 पौधे लगाएं जा चुके हैं।
दिनेश सिंघवी, सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता, अमृतलाल बोहरा, कैलाश बोहरा, सुरेश सोनी, रूचिका आदि उपस्थित रहे ।

ट्रेंडिंग वीडियो