28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल को खेल की भावना से खेलें- राठौड़

- क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

less than 1 minute read
Google source verification
Play game with spirit of the game- Rathore

Play game with spirit of the game- Rathore

बाड़मेर. खेल को खेल की भावना से खेलें। खेल युवाओं के जीवन का अभिन्न अंग है। हार-जीत खेल का हिस्सा है। हार से निराश न होकर जीत के लिए बेहतर प्रयास करें।

यह बात निकटवर्ती कुम्हारों की बस्ती दरुड़ा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शनिवार को युवा उद्यमी अर्जुनसिंह मारुड़ी ने कहीं। उन्होंने कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा और आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है।

आयोजक शेरखान दरुड़ा ने बताया कि छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र की 25 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला सरस्वती स्कूल बाड़मेर व महाबार सी टीम के बीच खेला गया, जिसमें महाबार टीम विजेता रही। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर वीरमदेव भील, पूर्व सरपंच सतारखान, भीखाखान, हुसैनखान, अमीनखान, अनवर, शोकत, मोहम्मद अली सहित कई किक्रेट प्रेमी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े....
सही रास्ते पर चलें युवा

- बैठक आयोजित
सिवाना. कस्बे के राजपूत छात्रावास में शनिवार को श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की बैठक हुई। इसमें फाउंडेशन की स्थापना व उद्देश्यों की जानकारी दी गई।

फाउंडेशन के केंद्रीय समन्वयक रेवन्तसिंह पाटोदा ने फाउंडेशन के कार्यों की जानकारी देते हुए युवाओं को क्षत्रिय धर्म निभाने व सही राह पर चलने की बात कही।

विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राजपूत समाज के लोग पूर्वजों की भांति भाईचारे के साथ रहते हुए 36 कौम को साथ मे लेकर चलें।

बैठक में वीरसिंह सेला, जिला परिषद सदस्य सोहनसिंह पादरली, भवानीसिंह मिठौड़ा, सरपंच भोपालसिंह पादरू, जेठूसिंह तेलवाड़ा, गंगासिंह कांखी आदि मौजूद थे।