20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

खिलाड़ी सच्ची खेल भावना का परिचय दें

खिलाड़ी सच्ची खेल भावना का परिचय देंजिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटनसैंकड़ो खिलाडी ले रहे हिस्साबाड़मेर। 66 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा 17 व 19 वषज़् एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन आदशज़् स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विद्यालयों के सैकड़ों छात्र व छात्राएं भाग ले रहे है। एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जूना किराड़ू मागज़् बाड़मेर की मेजबानी में हो रहा है। छात्र वगज़् की प्रतियोगिताएं आदशज़् स्टेडियम में हो रही है।

Google source verification

खिलाड़ी सच्ची खेल भावना का परिचय दें
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन
सैंकड़ो खिलाडी ले रहे हिस्सा
बाड़मेर। 66 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा 17 व 19 वषज़् एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन आदशज़् स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विद्यालयों के सैकड़ों छात्र व छात्राएं भाग ले रहे है। एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जूना किराड़ू मागज़् बाड़मेर की मेजबानी में हो रहा है। छात्र वगज़् की प्रतियोगिताएं आदशज़् स्टेडियम में हो रही है। वहीं छात्रा वगज़् की प्रतियोगिताएं हाई स्कूल में हो रही है।
उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए निजी शिक्षण संस्थान जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़ ने कहा की सभी खिलाड़ी सच्ची खेल भावना का परिचय देते हुए प्रेम व भाईचारे के साथ खेलेेंं। रघुवीरसिंह तामलोर ने कहा कि बाड़मेर के खिलाड़ी विपरीत परिस्थितियों व संसाधनों की कमी के बावजूद भी खेलों में बेहतर प्रदशज़्न करते हुए राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे है। प्रधानाचायज़् गुलाबसिंह राठौड़ ने सभी खिलाडिय़ां व टीम प्रभारियां का स्वागत किया।
कायज़्क्रम में यह रहे मौजूद
कल्याणसिंह चौधरी, भीमसिंह मेपावत, दलपतसिंह व्याख्याता शारीरिक शिक्षक, बालमसिंह, कपिल, घमण्डाराम कड़वासरा, बसन्त कुमार जांणी, प्रेमाराम उपस्थित रहे।
पहले दिन में छात्र व छात्रा वगज़् की ट्रेक में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर दौड़ के साथ फील्ड में लम्बी कूद, गोला फैंक आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी उत्साह के साथ भाग ले रहे है।