scriptपीएम मोदी बोले- राजस्थान में कांग्रेस और अकाल जुड़वां भाई, जानें संबोधन की 10 बड़ी बातें | PM Modi in Barmer Updates: Congress and drought are twin brother | Patrika News

पीएम मोदी बोले- राजस्थान में कांग्रेस और अकाल जुड़वां भाई, जानें संबोधन की 10 बड़ी बातें

locationबाड़मेरPublished: Jan 16, 2018 03:18:56 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

PM Modi Barmer Refinery Live Updates: मोदी बोले- जहां कांग्रेस जाएगी, वहां अकाल साथ-साथ जाता है

modi in barmer
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर में रिफायनरी का शुभारम्भ करने के दौरान दिए उद्बोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कई बार कांग्रेस पर ज़बानी हमले किये। पीएम ने कहा कि कांग्रेस और अकाल दोनों जुड़वां भाई है। जहां कांग्रेस जाएगी, वहां अकाल साथ-साथ जाता है, हमें राजस्थान को आगे लेकर जाना है।
पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत ‘खमा घणी’ कहकर की। उन्होंने बाड़मेर के महानायकों को याद किया। पीएम ने महापुरुषों की धरती को नमन किया। स्वर्गीय मेजर दलतप सिंह शेखावत और दिवंगत पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को भी उन्होंने याद किया। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के जल्द स्वस्थ हाेने की भी उन्होंने कामना की।
पीएम मोदी के उद्बोधन की 10 बड़ी बातें

1. – मोदी बोले- जहां कांग्रेस जाएगी, वहां अकाल साथ-साथ जाता है, हमें राजस्थान को आगे लेकर जाना है,राजस्थान में अकाल और कांग्रेस जुड़वा भाई हैं
2. – मोदी बोले- जब पत्थर जड़ेगा तो लोग पूछेंगे पत्थर तो लग गया काम शुरू करने की तारीख तो बताओ,काम शुरू होता है तो लोगों को विश्वास होता है
3. – पत्थर जड़ने से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता: मोदी
4. – यह संकल्प सिद्धि का समय है और हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम पर फोकस करना चाहिए
5. – हम सब का दायित्व है कि जो सपने आज़ादी के दिवानों ने देखें थे वैसा हिन्दुस्तान हम 2022 तक उनके चरणों में समर्पित करें
6. – गरीबों का सशक्तिकरण हमारी कोशिश है और आज प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लगभग 32 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं
7. – रेल बजट बंद करवाया क्योंकि रेल बजट में सिर्फ झूठे वादे किए जाते थे
8. – कई सरकार आईं और गई रेलवे बजट में 1500 से ज्यादा योजनाओं की घोषणा की गई, लेकिन आज तक उसका नामो निशान नहीं है, वो योजनाएं कागज़ पर लटकी पड़ी हैं
9. – हमने OROP के लिए दस हजार करोड़ से ज्यादा की राशि वितरित की
10. : मैंने गरीब के पैसे का हक किसी और को नहीं दिया, देश के साथ धोखा करना तो कांग्रेस की फितरत है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो