80 करोड़ लोगों को अन्न मिल रहा है, यह पुण्य आपको मिलेगा: मोदी -
बायतू में भाईदूज पर आयोजित भाजपा की जनसभा में पीएम ने कांगे्रस को जमकर कोसा बाड़मेर के बायतू में बुधवार को आयोजित भाजपा की जनसभा में पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार किए, वहीं महिला वोटर्स को भी साधने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश आज भाईदूज मना रहा है, यह मेरा सौभाग्य है कि आज में राजस्थान में अपनी बहनों के बीच आया हूं। वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि एमपी व छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डिब्बा गोल हो गया है, अब राजस्थान की बारी है। उन्होंने कहा कि हमारी माताएं दिवाली पर जब घरों की सफाई करती है तो कोने-कोने में जाकर सफाई करती है। इस बार चुनाव में कांगे्रस की ऐसी ही सफाई होनी चाहिए। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा पीएम आवास के लिए महिला अब मालकिन होगी। उन्होंने महिलाओं के लिए करोड़ो शौचालय, राशन की सुविधा सहित अन्य योजनाओं के लाभ दोहराया। जब मोदी ने 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया तो अब वे आशीर्वाद देंगे या नहीं देंगे। इसका पुण्य मिलेगा या नहीं मिलेगा.. यह पुण्य मोदी को नहीं आपको मिलेगा, क्योंकि आपने मोदी को वोट दिया इसलिए यह पुण्य आपको मिलेगा। नारी सुरक्षा व नारी सशक्तिकरण को ही प्राथमिकता दी है।
पंजा पता नहीं कहां- कहां लूट करता है...
अभी तक राजस्थान में लगभग 50 लाख घरों को पाइप से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा चुकी है, लेकिन मुझे इस बात की भी तकलीफ है कि कांग्रेस सरकार ने यहां भी इस योजना को लूट लिया... पता नहीं यह पंजा कहां-कहां जाकर लूटता है। यह पंजे की आदत है। मैं जल जीवन मिशन का पैसा दिल्ली से भेजता हूं, लेकिन ये कांग्रेस के लोग आदत से मजबूर उसमें भी कमीशन खा जातो है। लाखा- बंजारा को आज भी पानी के पुण्य के कारण याद करते हैं और कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य कमाने के काम में भी भ्रष्टाचार करते हैं।