28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

constable exam…रोडवेज की 12 मई से 6 दिन कड़ी ‘परीक्षा’, 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का भार

-13 से 16 मई तक होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-रोडवेज मुख्यालय ने जारी किए व्यवस्थाओं को लेकर आदेश

2 min read
Google source verification
constable exam...रोडवेज की 12 मई से 6 दिन कड़ी 'परीक्षा', 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का भार

constable exam...रोडवेज की 12 मई से 6 दिन कड़ी 'परीक्षा', 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का भार

प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई तक होगी। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के आवाजाही की व्यवस्थाओं को लेकर रोडवेज ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यालय ने सभी आगार प्रबंधकों को आदेश जारी करते हुए अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र तक आवाजाही के लिए वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी अभ्यर्थियों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध है।
कांस्टेबल परीक्षा 13-16 मई चार दिनों तक होगी, प्रत्येक दिन दो पारियों में आयोजन होगा। लेकिन रोडवेज की 'परीक्षाÓ इस दौरान छह दिनों तक चलेगी। रोडवेज परीक्षा के ठीक एक दिन पहले से ही बसों का संचालन शुरू कर देगी और परीक्षा के आखिरी दिन 16 के बाद 17 मई को भी अभ्यर्थियों को केंद्र से पुन: उनके शहर तक छोडऩे की व्यवस्थाओं में जुटी रहेगी।
लाखों में होगी अभ्यर्थियों की संख्या
सामान्यत: प्रतियोगी परीक्षा के लिए रोडवेज किसी तरह के आदेश जारी नहीं करती है। निशुल्क यात्रा का नियम है, इसलिए अभ्यर्थियों को यह सुविधा मिल जाती है। लेकिन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में संभावना है कि लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों की एक से दूसरे शहरों में आवाजाही होगी। इसलिए पूर्व में तैयारी कर ली जाए। यह जानकारी में आया है कि कांस्टेबल परीक्षा में प्रदेश में करीब 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
यह आदेश किए जारी
कार्यकारी निदेशक (यातायात) की ओर से जारी आदेश में जोनल मैनेजर व मुख्य प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं के स्तर पर पुलिस विभाग से संपर्क करते हुए अभ्यर्थियों की संख्या का पता करें। साथ ही उसी अनुसार बसों की व्यवस्था कर अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों तक आवाजाही को सुनिश्चित करें।
रोडवेज यह करेगी व्यवस्था
-अभ्यर्थी के निवास स्थान से केंद्र वाले शहर तक आवाजाही
-प्रवेश पत्र दिखाकर कर सकेंगे रोडवेज की निशुल्क यात्रा
-अभ्यर्थी के साथ अभिभावक है तो उन्हें लेना होगा टिकट
-प्रवेश पत्र दिखाने पर अभ्यर्थी को निशुल्क टिकट जारी होगा
-यात्रा के दौरान परीक्षार्थी को फोटोयुक्त आइडी साथ रखनी होगी
-परीक्षा तिथि के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक रोडवेज होगी उपलब्ध

Story Loader