
10 हजार किमी दौड़ी पुलिस टीमें, गुजरात से पकड़ा गया 25 हजार का ईनामी अपराधी लालबाबा
बाड़मेर पुलिस की स्पेशल टीम ने 25 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पुलिस थाने का वांछित था। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक लालबाबा से पुलिस पूछताछ कर रही है। सेड़वा थानाधिकारी हंसाराम के नेतृत्व में गठित स्पेशल पुलिस टीम ने महिला थाने के वांछित ईनामी अपराधी लालबाबा निवासी बगीची आश्रम बेलागिरी पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही को जूनागढ़ गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने जगह-जगह दी दबिश
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस टीम ने बगीची आश्रम वेलागिरी पुलिस थाना अनादरा जिला सिरोही, डांगीवाड़ा पोस्ट डाल तहसील सलुम्बर पुलिस थाना सलुम्बर जिला उदयपुर, पायरा थाना झल्लारा जिला उदयपुर, अम्बाजी, अहमदाबाद व बोकारो झारखण्ड, बनासकांठा, साबरकाठा, मेहसाणा, डूंगरपुर, राजसमन्द, सिरोही, आबूरोड़ में उसकी तलाश की गई। स्पेशल टीम ने गहन अनुसंधान एवं तकनीकी सहायता से उसके जूनागढ़ जिले में स्थित गांव अखोदर में होने की सूचना मिलने पर गांव स्थित मां काली मंदिर पर स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी लालबाबा को दबोच लिया। पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रभारी डीसीआरबी महिपालसिंह डीएसटी कांस्टेबल मोहनलाल की विशेष भूमिका रही।
यह था प्रकरण
महिला थाने में 11 महीने पहले पीडि़ता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि लालबाबा ने कई बार दुष्कर्म किया और गर्भवती नहीं हो इसके लिए अबार्शन के लिए गोलिया भी खिलाई थी। जब पीडि़ता की शादी हो गई और गर्भवती नहीं होने पर चिकित्सकों ने जांच की तो खुलासा हुआ था। पीडि़ता ने पति को आपबीती सुनाई थी, इसके बाद मामला महिला थाने में दर्ज हुआ था।
हुलिया बदल कर देता रहा चकमा
आरोपी पहले दाड़ी रखता था, लेकिन वह लगातार हुलिया बदलता रहा और पुलिस को चकमा देता रहा। पुलिस भी लगातार उसके पीछे लगी थी। पुलिस अपराधी की तलाश में करीब 10 हजार से अधिक किलोमीटर तक उसके पीछे दौड़ी। इसके बाद उसे गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान चार पुलिस थानों की 8 टीमों के प्रयासों के बाद ईनामी अपराधी पकड़ में आया।
पुलिस थाना महिला बाड़मेर के प्रकरण में अभियुक्त लालबाबा उर्फ देवनारायण उर्फ देवदास उर्फ चुन्नीलाल उर्फ बीरदेव पुत्र शंकरराम गुरु किशोरदास निवासी डागी वाडा पोस्ट डाल तहसील सलूम्बर पुलिस थाना सलूम्बर जिला उदयपुर की पुलिस की विभिन्न टीमों ने पूर्व में गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए थे। बाद में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस की ओर उस पर 25 हजार का ईनाम रखा था। टीम में सेड़वा थानाधिकारी के अलावा महिला थाने के कांस्टेबल देवीलाल, मोहनलाल, सेड़वा थाने के कांस्टेबल प्रेमसुख, डीसीआरबी कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह, लूम्भाराम व ओमप्रकाश स्पेशल टीम में शामिल रहे।
Published on:
23 Dec 2022 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
