5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांस्टेबल बना ऊंझा मंडी में मजदूर, जीरे की बोरियां उठाई

-तीन दिन तक मंडी में मजदूर बनकर जुटाई जानकारी -नकली जीरा बनाने का मुख्य आरोपी ऊंझा से गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
कांस्टेबल को बनना पड़ा ऊंझा मंडी में मजदूर, जीरे की बोरियां भी उठाई

कांस्टेबल को बनना पड़ा ऊंझा मंडी में मजदूर, जीरे की बोरियां भी उठाई

फैक्ट्री में नकली जीरा बनाने के मामले में फरार आरोपी को पकडऩे के लिए गठित स्पेशल पुलिस टीम का एक कांस्टेबल ऊंझा मंडी में मजदूर बना और वहां पर बोरियां भी उठाई। खुद को श्रमिक बताते हुए आरोपी के बारे में जानकारी जुटाते हुए आखिर में उसे दबोच लिया। आरोपी पिछले तीन महीनों से फरार चल रहा था।

उल्लेखनीय है कि सिणधरी पुलिस ने सितम्बर महीने में नकली जीरा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। इस दौरान मुख्य आरोपी पकड़ में नहीं आया था। पिछले तीन महीने से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच पुलिस की रेडार में आरोपी बार-बार आया भी और पता चला कि ऊंझा में कहीं छुपा बैठा है। थानाधिकारी के निर्देश पर टीम बनाई गई। टीम के एक कांस्टेबल नरपतराम को ऊंझा भेजा गया। जहां पर कांस्टेबल ने आरोपी की रैकी करने और उसे पकडऩे के लिए तीन दिन ऊंझा मंडी में मजदूरी की। मंडी के अन्य श्रमिकों से घुलमिल गया और आरोपी के बारे में सुराग मिलने के बाद टीम को सूचना दी। स्पेशल टीम ऊंझा गई और मास्टरमाइंड पटेल भरतकुमार को गिरफ्तार करके सिणधरी लाई।

भनक लगते ही गायब हो जाता था आरोपी

थानाधिकारी सुरेंद्रकुमार ने बताया कि सिणधरी पुलिस ने गत 25 सितम्बर को उपखंड क्षेत्र के मनणावास करणा में पशु आहार बनाने के नाम पर नकली जीरा बनाकर असली में मिलावट करने का पर्दाफाश किया था। प्रकरण में मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड पटेल भरतकुमार 3 महीने से फरार चल रहा था। वांछित पुलिस की भनक लगते ही गायब हो जाता था। इस प्रकरण में स्पेशल टीम बनाई गई और आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग