
पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को किया नमन
बाड़मेर. पुलिस लाइन बाड़मेर में गुरुवार को पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक एसपी नरपतसिंह ने पिछले एक साल की अवधि में अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान विभिन्न सुरक्षा बलों व पुलिस के शहीद हुए अधिकारियों व जवानों के नामों का पठन किया गया। इसके बाद शोक गार्ड द्वारा शहीदो को सलामी दी गई। शहीदों की स्मृति में जवानों ने रक्तदान किया।
शहीद स्मारक पर एसपी सहित उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों, जवानों, सेवानिवृत जवानों तथा शहीदों के परिजनों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी। परिसर स्थित स्कूल में स्थापित शहीद मगनाराम की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम के बाद पुलिस कर्मियों ने रक्तदन किया।
इस अवसर परपुष्पेन्द्र आढा उप अधीक्षक एससी एसटी सैल बाड़मेर, संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, थानाधिकारी कोतवाली, सदर, ग्रामीण, महिला थाना, कार्यालय व पुलिस लाइन के अधिकारी व जवान सहित शहीदों के परिजन मौजूद रहे।
Published on:
22 Oct 2021 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
