बाड़मेर-बालोतरा जिले की सात सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान में उत्साह बना हुआ है। सुबह 11 बजे तक कुल 22.11 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदाताओं में अब उत्साह बढ़ रहा है। सुबह सर्दी के कारण कतारें नहीं लगी, लेकिन 10 बजे बाद लोग घरों से निकलने शुरू हुए और मतदान के लिए केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।
पहली बार वोट देने वालों में उत्साह
फस्र्ट टाइम वोटर्स काफी उत्साह में नजर आ रहे है। बाड़मेर में करीब 92 हजार से अधिक पहली बार वोट देने वाले युवा है। सुबह से ही युवाओं की कतारें ज्यादा थी, इसके बाद अब बुजुर्ग और अन्य भी वोट के लिए पहुंचने लगे है। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।
सुबह 11 बजे तक कहां कितनी वोटिंग
बाड़मेर -23.36
शिव – 24.06
चौहटन-20.86
सिवाना -16.5
बायतु- 25.3
गुड़ामालानी 22.03
पचपदरा -23.02
बाड़मेर में कुल मतदान 22.11 प्रतिशत पोलिंग