गडरारोड क्षेत्र के बॉर्डर पर पिछले चार-पांच दिन विद्युत आपूर्ति ठप होने के बावजूद बहाली नहीं होने पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों ने गडरारोड डिस्कॉम कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। धरने के जानकारी पर पहुंचे डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सहित स्थानीय व जिला स्तरीय अधिकारियों ने लिखित में बोर्डर एरिया को जल्द विद्युत बहाली का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी टीम व कर्मचारी मौके पर तीव्र गति से काम कर रहे हैं। गडरारोड़ 132 जीएसएस की सभी लाइनें सोमवार सुबह 8-9 बजे तक शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद कृषि कनेक्शन एवं घरेलू विद्युत आपूर्ति भी त्वरित शुरू की जाएगी। किसानों ने मांग रखी गई कि आने वाले समय में चौहटन से गडरा तक नई 33 केवी लाइन बिछाई जाए जिससे भविष्य में कभी विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हो। डिस्कॉम ने चोरी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। भाजपा नेता पूरसिंह चाड़ीयाली, भाजपा गडरा मंडल महामंत्री पिंटू सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन दिया। गडरारोड़, हरसाणी, गिराब, खानियानी, लालासर, ओनाड़ा,त्रिमोही ,बांडासर,जैसिंधर,तामलोर,खलीफे की बावड़ी, सहदाद का पार के किसान उपस्थित थे।