
Prepare the agenda of development by discussing with the public
आमजन से चर्चा कर विकास का एजेंडा तैयार करें जनप्रतिनिधि
चौहटन ञ्च पत्रिका . चौहटन विधानसभा क्षेत्र के विकास की संभावनाओं व जरूरतों पर आधारित जन एजेन्डा बैठक रविवार को उपखंड मुख्यालय पर हुई। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, चेंजमेकर्स, वॉलेंटियर्स, प्रबुद्धजनों सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। उन्होंने समूचे विधानसभा क्षेत्र में विकास की जरूरतों पर आधारित तैयार जन एजेन्डा लागू करने के संबंध में विचार रखे। इसे स्वीकार करते हुए विधायक तरुणराय कागा सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पार्टी के घोषणा पत्र में इसे शामिल करने व सत्ता में आने पर इसे बखूबी लागू करने के लिए पैरवी का भरोसा दिलाया।
उपस्थित लोगों ने विधानसभा क्षेत्र की पेयजल किल्लत, नहरी पानी गांवों में पहुंचाने, परंपरागत जलस्रोतों का पुनरुद्धार, उच्च तकनीकी शिक्षा सुविधाएं, दमकल की सुविधा, एनएच 68 से इस पार प्रवेश की बाधाएं समाप्त करने, रोजगार के अवसर विकसित करने, नमक उद्योग, हस्तशिल्प कला से जुड़े शिल्पकारों को बाजार की सुविधाएं, खेल सुविधाएं विकसित करने व पर्यटन की संभावनाएं तलाशने, किसानों व पशुपालकों के लिए सुविधाजनक नीति बनाने, भेड़-बकरियों को फेमिन कोड में शामिल करने, अकाल राहत के लिए इंतजार विहीन नीति बनाने, सुविधा युक्त चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने, पदरिकत्ता का समाधान, पुन: सर्वेक्षण व योग्य को बीपीएल को लाभ पहुंचाने, सुरक्षित सड़कें व कस्बे में डिवाइडर, तारबंदी के उस पार की जमीनों पर खेती करने के लिए किसानों को स्वीकृति, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के साथ ही जनप्रतिनिधियों व लोकसेवकों की काम के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने जैसी व्यवस्था बनाने का जन एजेन्डा सामने रखा।
जनप्रतिनिधि जवाबदेही का करें खुलासा : प्रबुद्धजनों ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि इन मुद्दों को कार्ययोजना में शामिल कर इसे सबके साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि जीत चाहे किसी की हो, लेकिन प्रतिनिधित्व करने वाला सदस्य इस जन एजेण्डे को सामने रख विकास के लिए प्रतिबद्ध हों, ताकि आमजन आश्वस्त हो सके।
ये रहे उपस्थित : बैठक में विधायक तरुणराय कागा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र पोटलिया, सुरताराम मेघवाल, प्रधान कुम्भाराम सेंवर, खेतसिंह घोनिया, छात्रसंघ अध्यक्ष मोहनलाल पूनिया, जगदीश विश्नोई, नरेश धारीवाल, बलदेवसिंह राठौड़, लजपत सोनी, बंशीधर खत्री, जगदीश पोटलिया, रमेश डूडी, कंवराराम तारातरा, विपिन भंसाली, राजा विश्नोई, भजनलाल पवार, भजनलाल ढाका, मोहनलाल धारीवाल, महेंद्रसिंह राठौड़, जमालखान कोनरा, इन्द्रसिंह राजपुरोहित, हंसराज सिंघवी, भवानी दईया, नरपतसिंह राजपुरोहित, छगन हरिजन, संतोष हरिजन, साजनराम हुड्डा सहित कई लोग उपस्थित थे।
Published on:
12 Nov 2018 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
