24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल से कुएं की विद्युत मोटर खराब, पेयजल आपूर्ति प्रभावित

https://www.patrika.com/barmer-news/

2 min read
Google source verification
Well the electric motor bad, drinking water supplies affected

Well the electric motor bad, drinking water supplies affected

दो साल से कुएं की विद्युत मोटर खराब, पेयजल आपूर्ति प्रभावित

पाटोदी . ग्राम पंचायत भगवानपुरा रावली बेरी के पुराना कुआं की दो वर्ष से विद्युत मोटर खराब है।
ग्राम पंचायत, जलदाय विभाग के इसे ठीक नहीं करवाने पर बंद पेयजल आपूर्ति को लेकर ग्रामीण व पशुपालक परेशान है। उन्हें
मोल पानी खरीद प्यास बुझानी पड़ रही है।
ग्राम पंचायत ने कुएं के पास पशुओं के लिए लाखों रुपए खर्च कर पानी की हौदी तो बना दी, लेकिन खराब विद्युत मोटर को आज दिन तक ठीक नहीं करवाया। परेशान ग्रामीणों ने कई बार स्वयं के स्तर पर हौदी में मोल पानी डलवाया, लेकिन महंगे खर्च पर उन्होंने भी हाथ खड़े़ कर दिए। सरपंच कंकुदेवी, अशोक मावर ने बताया कि उन्होंने कई बार जलदाय विभाग को समस्या से अवगत करवाकर खराब विद्युत मोटर सही करवाने की मांग की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
&कुएं की देखरेख जनता जल योजना के तहत ग्राम पंचायत करती है। फिर भी अगर लंबे समय से मोटर खराब है तो पता करवा सही करवाएंगे। - जेपी गुप्ता, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग पचपदरा
&जनता जल योजना में कुएं की देखरेख है तो उच्चाधिकारियों से चर्चा कर मरम्मत करवाएंगे। - कंकु देवी, सरपंच भगवानपुरा
ये भी पढ़े...
अच्छी आदतों से बेहतर जीवन का निर्माण
सांसियों के तला गांव में संस्कार शिविर
बाड़मेर ञ्च पत्रिका . निकटवर्ती सांसियों का तला गांव में रविवार को अभियान ग्रामोदय एवं होप फ ाउण्डेशन की ओर से एक दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन हुआ
इस मौके पर अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि अच्छी आदतों से ही अच्छे जीवन का निर्माण होता है। जिससे हमारा जीवन उन्नत, सरल एवं समृद्ध बनता है। उन्होंने कहा कि प्रात: भोर जागरण, नित्य स्नान के साथ-साथ शारीरिक स्वच्छता एवं परिवेश स्वच्छता के प्रति सजगता से ही जीवन आनंदित होता है ।
संस्कार शिविर में होप फ ाउण्डेशन से भरत संखलेचा, विपुल बोथरा, पायल जैन ने बच्चों से संवाद करते हुए अच्छा बनने एवं स्वयं के स्वास्थ्य व जीवन के प्रति सजग होने की प्ररेणा दी। शिविर में शुभम् कोटडिय़ा, धीरज तातेड़, ऋ तिक सिंघवी, ऋ तिक छाजेड़, वर्षित माहेश्वरी, मुस्कान वडेरा, हिमानी भंसाली, भाविका सिंघवीं, निराली छाजेड़, हेतल माहेश्वरी, भारती माहेश्वरी ने सेवाएं दी।
एटीएम बंद, उपभोक्ता परेशान
पादरू. मिठौड़ा के एसबीआइ बैंक शाखा में कई माह से एटीएम सुविधा बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। उपभोक्ता पादरू, दाखां पहुंच एटीएम से रुपए की निकासी करते हैं। मिठौड़ा से इन गांवों अधिक दूरी होने व साधनों के अभाव में ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है। परेशान ग्रामीणों के बैंक प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने पर भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग