6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी की सभा – धीमी शुरूआत, ऊर्जा से खत्म…. मंच पर पिनड्रॉप साइलेंट

-मोदी का 47 मिनट का भाषण अपणायत, लोक देवताओं और माटी और मिट्टी को जोड़ता रहा

less than 1 minute read
Google source verification
प्रधानमंत्री मोदी की सभा - धीमी शुरूआत, ऊर्जा से खत्म....  मंच पर पिनड्रॉप साइलेंट

प्रधानमंत्री मोदी की सभा - धीमी शुरूआत, ऊर्जा से खत्म.... मंच पर पिनड्रॉप साइलेंट

प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर आने के बाद हड़बड़ाहट नहीं रही। स्वागत और स्मृति चिन्ह दो मिनट में हुआ और प्रधानमंत्री सीधा भाषण को पहुंचे। भाषण समाप्त होते ही अभिवादन कर रवाना हुए। प्रधानमंत्री के चेहरे पर थकावट शुरूआत में थी और उनका भाषण अंत आते-आते ऊर्जा से लबरेज हुआ और फिर वे लोगों से जुड़ते गए।

हेलीपेड पॉलिटिक्स
हेलीपेड पर सौ से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें ऐसे लोग जिनको टिकट नहीं मिलने से मनमुटाव है। क्षेत्र में कुछ प्रभाव रखने वालों को शामिल कर डेमेट कंट्रोल कर लिया गया।

भीड़ का आंकलन चला
प्रधानमंत्री मोदी की सभा में भीड़ का आंकलन चलता रहा। केन्द्रीय मंत्री ने उम्मीद से तिगुने लोग आने की बात कही। युवाओं का जोश ज्यादा रहा। बायतु में सभा होने से ग्रामीण भीड़ ज्यादा रही, शहरी क्षेत्र के लोग अपेक्षाकृत कम थे।

समृद्धि का कॉरिडोर

बाड़मेर-जैसलमेर समृद्ध क्षेत्र है, इसे समृद्धि का कॉरिडोर बनाएंगे। कांग्रेस सरकार ने पचपदरा रिफाइनरी को अटकाया। अब रिफाइनरी तैयार हो रही है। प्रदेश में भाजपा सरकार आने पर रिफाइनरी औैर पेट्रो केमिकल हब का कार्य तेजी से होगा। बॉर्डर के गांव का विकास बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर बॉर्डर पर हैं। बॉर्डर के अंतिम गांव जिनको समझा जाता है, हम पहला मानकर विकास करेंगे। हाईवे को राजस्थान-गुजरात से समुद्र तक जोड़ा है।

भाई-बहन पर केन्द्रित रहे मोदी
- 4.55 पर भाषण शुरू किया
- 5.42 पर समाप्त हुआ
मोदी ने 4.55 बजे बोलना शुरू किया औ द्भ 5.42 पर भाषण समाप्त किया।

मोदी का 47 मिनट का भाषण अपणायत, लोक देवताओं और माटी और मिट्टी को जोड़ता रहा लेकिन केन्द्र बिन्दु भाईदूज और भाई-बहन का रिश्ता रहा। वे बार-बार महिलाओं से जुड़े और उन्हें जोड़ते हुए बातें कहीं।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग