निजी विद्यालय की बस का टायर नाले में, विद्युत पॉल से टकराई बस में सहम गए मासूम, मोहल्लें वासियों ने लाइट कटवाई,कई अभिभावक पहुंचे मौका स्थल पर
बाड़मेर.शहर के हाई स्कूल रोड पर मंगलवार दोपहर 3 बजे के करीब एक निजी विद्यालय की बस चालक की लापरवाही के चलते नाले नाले में फंस गई। बस का पीछे का टायर नाले में जाने से बस नाले के पास लगे विद्युत पॉल से टकरा गई। इस दौरान बस में बैठे मासूम सहम गए। बस में सवार शिक्षिकाओं ने तुरंत बच्चों को नीचे उतारा। इसके बाद मोहल्लें वासियों ने डिस्कॉम को सुचना देकर लाइट कटवाई।
लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा
बस चालक की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। बस का विद्युत पॉल से टकराने के दौरान बस में करंट दौड़ जाता तो कई मासूम व बस में सवार शिक्षिकाएं इसकी चपेट में आ सकते थे। पॉल पर खुले तार से बड़ा हादसा हो सकता था।
बस में सहम गए मासूम
बस के अचानक नाले में जाने व बस का पीछे का भाग विद्युत पॉल से टकराने के कारण बस में बैठे 30-35 के करीब बच्चे सहम गए। शिक्षिकाओं ने बच्चों को एक किनारे खड़ा करवाया। इस दौरान कई अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। कई अभिभावक व शिक्षिकाओं में बहस शुरू हो गई। इसके बाद विद्यालय से अन्य शिक्षक आने के बाद मामला शांत हुआ।
फिर भी उसी मार्ग से गई बस
लाइट कटवाने के बाद बस को नाले से बाहर निकाला गया। इस दौरान बाहर खड़े बच्चों को बस में बिठाकर बस चालक ने फिर उसी मार्ग से बस को निकाला। जबकि यहां पर नाला टूटा होने से हर समय हादसे का अंदेशा लगा रहता हैं। बस का पीछे का टायर नाले में जाने से बस नाले के पास लगे विद्युत पॉल से टकरा गई। इस दौरान बस में बैठे मासूम सहम गए। बस में सवार शिक्षिकाओं ने तुरंत बच्चों को नीचे उतारा। इसके बाद मोहल्लें वासियों ने डिस्कॉम को सुचना देकर लाइट कटवाई ।