
Problems faced by patients and family
बालोतरा. राजकीय नाहटा चिकित्सालय में रविवार को झाडि़यां हटाने तथा अन्य कार्य को लेकर विद्युत बंद रही। वहीं अगले दिन सोमवार को डिस्कॉम की अघोषित कटौती के बाद जनरेटर सैट में तकनीकी खराबी से कार्मिकों, मरीजों व परिजन को कई घंटे परेशानी का सामना करना पड़ा।
अस्पताल में लगे जनरेटर सैट से जुड़ा विद्युत तार फॉल्ट होने पर कार्मिकों ने इसे सुधार कर शुरू करने का प्रयास किया। लेकिन बैक करंट के चलते इसे बंद करना पड़ा। एेसे में करीब तीन घंटे से अधिक समय तक चिकित्सालय में बिजली बंद रहने से मरीजों व परिजन को दिक्कत हुई, वहीं प्रयोगशालाओं में जांचें नहीं हो पाई।
मरीज हुए परेशान
चिकित्सालय में सोमवार दूसरे दिन भी कई घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रही। मरीजों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी। जनरेटर सैट होने के बावजूद विद्युत आपूर्ति बंद होना, सही नहीं है।
- ओमसिंह राजगुरु, परिजन
सुधरे व्यवस्था
सोमवार दूसरे दिन दोपहर में विद्युत कटौती व जनरेटर सैट शुरू नहीं होने से बंद विद्युत को लेकर अधिक परेशानी उठानी पड़ी। चिकित्सालय प्रशासन व्यवस्था में सुधार करें।
- युसुब खान, मरीज मूंगड़ा
Published on:
15 Oct 2019 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
