6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गली-मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, पांच साल में नहीं हुआ समाधान

बाड़मेर.पांच साल पहले चुने गए पार्षदों के घरों के आसपास तो व्यवस्थाएं और सुविधाएं अच्छी है। लेकिन वार्ड में हालात ठीक नहीं हैं। वार्ड संख्या 29 व 30 का जायजा लिया तो लोग गली-गली में समस्याएं बताते नजर आए। लोग पुरानी समस्याओं से जूझ रहे है। उनका कहना है कि पांच साल में समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया।

2 min read
Google source verification
गली-मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, पांच साल में नहीं हुआ समाधान

गली-मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, पांच साल में नहीं हुआ समाधान

बाड़मेर.पांच साल पहले चुने गए पार्षदों के घरों के आसपास तो व्यवस्थाएं और सुविधाएं अच्छी है। लेकिन वार्ड में हालात ठीक नहीं हैं। पांच साल में वार्ड की समस्याएं यथावत है। मोहल्ले में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पत्रिका टीम ने शनिवार को शहर के वार्ड संख्या 29 व 30 का जायजा लिया तो लोग गली-गली में समस्याएं बताते नजर आए। लोग पुरानी समस्याओं से जूझ रहे है। उनका कहना है कि पांच साल में समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया।
वार्ड 29
यह वार्ड नगर परिषद के उप सभापति का है। वार्ड में हरिजन बस्ती में साफ -सफ ाई को लेकर लोग आक्रोशित नजर आए। यहां की कुछ गलियों में पानी नहीं आने के कारण भी लोगों को टैंकर मंगवाने पड़ते है। मुख्य सड़क पर बने नाले के फेरो कवर नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले के पास फैली झाडिय़ों के कारण मच्छरों की समस्या बढ़ गई है।
पार्षद की गली
इस वार्ड के पार्षद प्रीतमदास जीनगर है। इनके आवास के पास व्यवस्थाएं अच्छी मिली।
बोले लोग
सफ ाई व्यवस्था बदहाल
पार्क के आसपास की गलियों में सफ ाई व्यवस्था बदहाल है। लोगों को स्वयं सफ ाई करनी पड़ती है।
ललित कुमार
गंभीर परेशानी
हरिजन बस्ती में नालियों की सफ ाई नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं। क्षेत्र में आधे से अधिक मोहल्लों में दिक्कत है।
जगदीश
--------------------------------
वार्ड 30
इस वार्ड की अधिकांश गलियों में सड़क व नालिया नहीं बनी। यहां जलशय के पास हर समय पानी जमा रहता है। बारिश के मौसम में गलियों में पानी का भराव होने से परेशानी होती है। यहां भी अधिकांश गलियों में साफ - सफ ाई नहीं होने से लोग परेशान नजर आए। विद्युत डीपी के पास कचरा फैला होने के कारण हरदम हादसे की आशंका लगी रहती है। यहां बबूल की झाडिय़ों से मच्छरों की समस्या है।
पार्षद की गली
इस वार्ड के पार्षद सम्पतराज है। इनके आवास के व्यवस्थाएं अच्छी मिली।
बोले लोग
सड़क व नालिया नहीं
वार्ड की अधिकांश गलियों में सड़क व नालियां नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गौतमदास
बदहाल सफ ाई
वार्ड में समय पर सफ ाई नहीं होने से लोगों को स्वयं सफ ाई करनी पड़ रही है। बबूल की झाडिय़ा समस्या पैदा कर रही है।
प्रेम मंसुरिया


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग