
Problems inside and outside hospital complex
बाड़मेर. जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के भीतर से लेकर बाहर तक समस्याओं का अम्बार भरा पड़ा है। इसके कारण मरीज व परिजनों के साथ आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पूरे परिसर और बाहर गंदगी के कारण मरीजों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। इसके बावजूद लम्बे समय से समस्या के समाधान को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अस्पताल का गंदा पानी पास की पुलिस चौकी से होते हुए मुख्य सड़क पर फैल है। जिससे कीचड़ होने से मरीजों और राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है।
अस्पताल परिसर में सड़क निर्माण के दौरान सीवरेज की हौदियों में कचरा जमा होने से गंदा पानी फैल रहा है। वहीं सड़क निर्माण बीच में बंद कर देने से मरीजों हलकान हो रहे हैं।
टूटी सड़क दे रही हादसे को न्योता
अस्पताल की मुख्य सड़क जगह-जगह टूटी हुई है। इससे सबसे ज्यादा परेशान मरीज हो रहे हैं। क्षतिग्रस्त सड़क के कारण हादसे की आशंका बनी हुई है।
अव्यवस्थित यातायात बढा रहा परेशानी
अस्पताल के मुख्य द्वार के आगे ऑटो, टैंपों की हमेशा कतारें लगी रहती है। कई बार तो एम्बलेंस तक को निकलने की जगह नहीं मिलती है। मरीजों की दिक्कत भी इनसे बढ़ जाती है।
समस्याओं से पल्ला झाड़ रहे जिम्मेदार
अस्पताल परिसर व आसपास की अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। अस्पताल परिसर में बंद पड़े निर्माण को लेकर भी जिम्मेदारों को संबंधित विभाग से कोई समन्वय नहीं हैं। वहीं गेट के सामने वाहनों के जामवड़े को लेकर भी उदासीनता बरती जा रही है।
गंदगी फैली हुई है
अस्पताल परिसर व मुख्य सड़क पर गंदगी होने से मरीज व आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा।
-मोतीसिंह
हादसे की आशंका
अस्पताल के सामने मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण हादसे की आशंका रहती है। सड़क की मरम्मत करवानी चाहिए।
-मुकेशसिंह
चोटिल हो चुके मरीज
क्षतिग्रस्त सड़क के कारण मरीज यहां पर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार अनदेखी बरत रहे हैं।
-लाभूराम
सुधार की जरूरत
अस्पताल के मुख्यद्वार पर वाहनों के जमावड़े के कारण हमेशा हादसे की आशंका लगी रहती है। इसमें सुधार की जरूरत है।
-कुम्भाराम
Published on:
18 Feb 2020 01:51 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
