
सनातन संस्कृति का संरक्षण मिल-जुलकर करें- महंत जगदीशपुरी
बाड़मेर. गोस्वामी समाज के आराध्य भगवान दत्तात्रेय की जयंती का आयोजन शनिवार को गंगागिरी मठ प्रांगण में चौहटन महंत जगदीशपुरी के सानिध्य एवं गंगागिरी मठ महंत खुशालगिरी की देखरेख में आयोजित हुआ। जयंती महोत्सव में संत-महात्माओं, गोस्वामी समाज बंधुओं सहित सनातन धर्मावलंबियों ने भाग लिया। रोहणी नक्षत्र में मठ प्रांगण स्थित दत्तात्रेय मंदिर में भगवान दत्तात्रेय की महाआरती उतार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महाआरती लाभ तेजगिरी ने लिया।
धर्म सभा आयोजित-दत्तात्रेय जयंती पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए चौहटन महंत जगदीशपुरी ने कहा कि आधुनिक समय में सनातन संस्कृति का संरक्षण मिल-जुलकर करें। उन्होंने संस्कृति को विकास की आधारशिला बताया। धर्म सभा को चंदनप्रभा गिरी, परेऊ महंत ओंकारभारती, हमीरपुरा महंत नारायणपुरी, बायतु महंत भैरभारती, बालोटाधाम महंत निरंतर भारती, लीलसर महंत मोटनाथ, जयसिंधर महंत प्रवीणपुरी,पूर्व थानापति जूना अखाड़ा देवपुरी ने भी संबोधित किया।
कन्याओं का पूजन-महंत खुशालगिरी ने दत्तात्रेय जयंती पर मठ प्रांगण में कन्याओं का पूजन कर भोजन करवा पौशाक-दक्षिणा दी गई। दत्तात्रेय जयंती समारोह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं सभापति दिलीप माली ने शिरकत कर संत-महात्माओं का आशीर्वाद लिया। गोस्वामी समाज की ओर से विधायक-सभापति का साफा-माला पहना अभिनंदन किया।
विधायक मेवाराम जैन ने समाज की मांग पर गोस्वामी समाज भवन बेरियों का वास राय कॉलोनी में एवं गोस्वामी छात्रावास-न्याति भवन गांधी नगर में सभा भवन निर्माण के लिए 5- 5 लाख रुपए की घोषणा की। गोस्वामी समाज बाड़मेर शहर अध्यक्ष खेतगिरी, ग्रामीण अध्यक्ष तेजभारती ने भी सभा को.संबोधित किया। वहीं नूतनपुरी गोस्वामी ने दत्तात्रेय जयंती के सफल आयोजन पर आभार जताया। संचालन एडवोकेट हीरगिरी गोस्वामी ने किया।
Published on:
19 Dec 2021 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
