
बाड़मेर में एबीवीपी का जमकर प्रदर्शन, गैंगरेप के आरोपियों को मिले कड़ी सजा
जोधपुर के जेएनवीयू कैम्पस में नाबालिग के साथ गैंगरेप के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने को लेकर एबीवीपी बाड़मेर की ओर से सोमवार को कलक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कलक्ट्रेट के भीतर जाने को लेकर पुलिस से नोकझोंक भी हो गई। कार्यकर्ताओं ने कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले जेएनवीयू जोधपुर के पुराना परिसर में हॉकी ग्राउंड में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना का विरोध करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने व जोधपुर डीसीपी अमृता दुहन के बिना तथ्य आरोपियों को एबीवीपी से जोडऩे के वक्तव्य के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पुलिस की ओर से रोकने पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
एबीवीपी बाड़मेर-जैसलमेर विभाग संयोजक भोमसिंह सुंदरा ने बताया कि जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप की अति दुखद घटना है। राज्य सरकार की ओर से परिसरों की सुरक्षा को पूरी तरह अनदेखा किया गया है। जबकि इस संदर्भ में बार-बार मांग की जा रही है, प्रदेश सरकार की अक्षमता के कारण राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। राजस्थान में कानून व्यवस्था की लचर स्थित की अभाविप कड़ी भर्त्सना करती है।
डीसीपी जोधपुर करें बयान का खंडन
जिला संयोजक जुंझार परमार ने कहा कि डीसीपी की ओर से बिना तथ्य विद्यार्थी परिषद से आरोपी का संबंध बताने की निंदा करते हैं। विद्यार्थी परिषद इनके खिलाफ मान हानि का केस दर्ज करवाएगी उनमें से कोई भी आरोपी एबीवीपी का सदस्य नहीं है। ऐसे छात्रों की पूर्ण जानकारी प्राप्त करके ही मीडिया के समक्ष रखनी चाहिए। डीसीपी अपने बयान का खंडन करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।
महिला सुरक्षा के कहीं नहीं इंतजाम
नगर सहमंत्री स्वरूपल हरकुट ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को लेकर कॉलेज कैंपस सहित अन्य स्थानों पर कोई भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। ना ही कोई कानून है, आए दिन ऐसी घटनाएं की पुनरावृति हो रही है । इस दौरान नगर मंत्री कर्णपालसिंह कोटड़ा, भावी माहेश्वरी, नंदिनी, शिल्पा जांगिड़, रुचिका, बसंती सोनी, चंपा नामा, किरण, प्रशांत खिंची, प्रवीणसिंह मिठड़ी, महिपालसिंह महेचा, रतन वनल, लोकेंद्र मोढ़ा, मनोहरसिंह राजपुरोहित, पुखराज बलाई, रविन्द्रसिंह गिराब, प्रकाशसिंह बलाई, सादुल कुमावत, विरमाराम चौधरी, हनुमान, सुरेश तेतरवाल, रमेश शर्मा, मोहन सैन, दीपक डगला, हितेश जांगीड़, पृथ्वीघाट, अशोक कुमावत, काजल, रवीना पंवार, जगदीश सियाग, घेवरसिंह, गुलाबसिंह, सुखदेव सोनी, रमेश दोहट, अजपालसिंह लुणु, जगमालसिंह, अचल राठौड़, सुमेर मेगवाल, ओमप्रकाश सारण, नारणाराम, प्रेम पारीक, मनीष चौधरी आदि मौजूद रहे।
Published on:
17 Jul 2023 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
