
Public holiday declared in respective constituencies on polling day
बाड़मेर. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव, 2020 के तहत तीन चरणों में होने वाले पंच एवं सरपंच चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों एवं उपक्रमों में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पुनर्मतदान की स्थिति में उस मतदान दिवस एवं क्षेत्र एवं क्षेत्रों में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
प्रथम चरण 17 जनवरी
बालोतरा, समदड़ी, गिड़ा, गुड़ामालानी एवं कल्याणपुर पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों, फागलिया पंचायत समिति की गंगासरा, बाधा, गौड़ा एवं ओगाला ग्राम पंचायत, पायला कलां पंचायत समिति की खुड़ासा, नई उंदरी तथा आमलियाला।
द्वितीय चरण 22 जनवरी
सिणधरी, गडरारोड़, बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की संपूर्ण ग्राम पंचायतों, पायला कलां की प्रथम चरण की तीन ग्राम पंचायतों खुड़ासा, नई उंदरी तथा आमलियाला को छोड़कर अन्य समस्त ग्राम पंचायत।
तृतीय चरण 29 जनवरी
बायतु पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों एवं फागलिया पंचायत समिति की प्रथम चरण की चार ग्राम पंचायतों गंगासरा, बाधा, गौड़ा एवं ओगाला को छोड़कर अन्य समस्त ग्राम पंचायत।
Published on:
14 Jan 2020 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
