
आखिरी बैठक में जनप्रतिनिधि आक्रोशित
गडरारोड .
कई समस्याओं का समाधान नहीं होने पर गुरुवार को हुई पंचायत समिति की आखिरी साधारण सभा में जनप्रतिनिधि नाराज हुए। पंचायत समिति सदस्य नेपालसिंह तिबनियार व पंस. सदस्य दशरथ बालाच ने कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र देने के बाद भी भुगतान नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। भभूतसिंह बंधड़ा ने 5 वर्ष पूर्व उठाई नेटवर्क की समस्या, बिजली, पानी, सड़क की समस्याओं के समाधान नहीं होने की बात कही। इसके अलावा उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पिछले 5 वर्षों में बिजली, पानी, सड़क से संबंधित समस्याएं गंभीरता से नहीं लेने व समाधान नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। इस पर प्रधान तेजाराम ने कहा कि उनकी जानकारी में जितनी समस्याएं रखी, उनके समाधान के प्रयास किए हैं। केंद्रीय वित्त आयोग की किस्त नहीं मिलने से ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों का भुगतान अटका है।
बैठक में विकास अधिकारी ताराचंद शर्मा, एसीबीओ रमेश खती, महादानसिंह चारण, हाकमखांन बांडासर, मंगलसिंह बिजावल, सरपंच रघुवीरसिंह सोढा सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
12 Dec 2019 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
