6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 लाख 28 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 10 दिसम्बर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक जिलेभर में प्रथम दिवस 119 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चे को दवा देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र बाड़मेर में बैठक

जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र बाड़मेर में बैठक

उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को लेकर जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र बाड़मेर में गुरुवार को बैठक हुई। जिसमें तैयारियों पर चर्चा की गई। सीएमएचओ डॉ. सीएस गजराज ने बताया कि उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 10 दिसम्बर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक जिलेभर में प्रथम दिवस 119 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चे को दवा देंगे। इसके लिए 119 बूथ बनाए जाएंगे। बूथों पर 8 हजार 594 वैक्सीनेटर तथा निरीक्षण के लिए 334 सुपरवाइजर लगाए गए है।

3 हजार से अधिक टीमें बनाई

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में जिले में शून्य से पांच साल तक 4 लाख 28 हजार बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में दो सदस्यीय 3658 टीम बनाई गई है। अभियान में 11 व 12 दिसम्बर को घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही जिले में 81 ट्रांजिट बूथ बनाए जाएंगे, वहीं 10 मोबाइल टीमें, 334 सुपरवाइजर. 334 सेक्टर अधिकारी, एक जिला अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।

अभियान की तैयारियां पूरी

भारत वर्ष 2014 में पोलियो मुक्त हो चुका है तथा गत वर्षों से पोलियो रोग का एक भी रोगी नहीं पाया गया है। भारत को पोलियो मुक्त बनाए रखने को 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को पहले दिन बूथ पर दवा पिलाई जाएगी। जिला एवं खण्ड स्तर पर चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला अधिकारिता विभाग सहित अन्य सभी विभागों में समन्वय स्थापित कर पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि विशेषकर ईंट-भट्टे पर कार्यरत मजदूरों एवं घूमन्तु जातियों के बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग