6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंच-सरपंचों ने किया हंगामा तब बुलाने पर दौड़ते आए साहब

पंचायत समिति बाड़मेर की बैठक...अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जनप्रतिनिधि नाराज, बोले-गांव की समस्याएं रह जाती हैं अनसुनी

2 min read
Google source verification

image

moolaram barme

Nov 18, 2016

पंचायत समिति बाड़मेर की बैठक में सदस्यों ने उस समय हंगामा कर दिया जब डिस्कॉम संबंधी समस्याओं की सुनवाई होने लगी लेकिन एक भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। सदस्यों के हंगामा करने पर तुरंत विकास अधिकारी ने अधिकारियों को कॉल किया तो एक प्रतिनिधि पहुंचा।

सदस्यों ने इस पर कड़ा एेतराज जताया कि विभाग के उच्चाधिकारी बैठक में नहीं आते हैं और गांव की समस्याएं इस मंच पर भी अनसुनी रह जाती है। उन्होंने जवाबदेही तय करने की बात कही।

पंचायत समिति बाड़मेर की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान पुष्पा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डिस्कॉम से कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं आने पर सदस्यों ने हंगामा कर दिया।

सदस्यों ने मांग की कि पहले सम्बंधित अधिकारी को बुलाया जाए। इस पर विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बिजली विभाग से सम्बंधित अधिकारी को फोन किया तब शहर द्वितीय सहायक अभियंता पुखराज सेठिया बैठक में पहुंचे।

इस दौरान सदस्यों ने रोष प्रकट किया कि बैठक में विभागों के उच्च अधिकारी नहीं आकर के अधिनस्थ को भेजते हैं और वह भी पिछली बैठकों के मुद्दों की जानकारी लिए बिना। एेसे में विकास कार्य ठप होता है। इस पर विकास अधिकारी ने कहा कि आगे से संबंधित कर्मचारी पुरानी बैठक के मुद्दों पर हुई चर्चा की पूरी जानकारी लेकर उपस्थित होंगे।

बैठक में जिला परिषद सदस्य नरसिंह कडवासरा ने कहा कि पंचायत समिति में 40-50 हौदियां जर्जर हैं। इनकी मरम्मत के लिए पिछली बैठक में मांग उठाई गई लेकिन हौदियों की मरम्म्त नहीं हुई। इस पर विकास अधिकारी ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

पंचायत समिति सदस्य दुर्गेश हुड्डा ने बताया कि गालाबेरी में लीकेज की समस्या होने के बाद समाधान नहीं हो रहा है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य जीयाराम ईशराम ने कहा कि बेरीवाला तला के पंप हाउस पर कार्मिक नहीं होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पाती है। यहां पर कार्मिक की नियुक्ति की मांग की।

इस दौरान गंगासरा में कम वोल्टेज की समस्या, आदर्श चवा में 8 माह से पेयजल किल्लत, खुडासा में पीएचईडी की लाइनों को कृषि कनेक्शन से दूर स्थापित करने, सरली में ट्यूबवेल पर विद्युत कनेक्शन नहीं होने से आ रही परेशानी का समाधान करवाने, सिणधरी रोड से मगने की ढाणी तक सड़क मरम्मत सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में विधायक मेवाराम जैन, जिला परिषद सदस्य नरसिंह कडवासरा, पंचायत समिति सदस्य कल्याणसिंह, नरपतसिंह, गोमी देवी, लेहरों देवी, शिवकर सरपंच गोरखाराम, आटी सरपंच रणजीत जयपाल, बेरीवाला तला सरपंच जेठीदेवी सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।