6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में रैकी, बाजार में महिला के हाथ से रुपए की थैली ले भाग नाबालिग

- दिन दहाड़े हुई घटना, नहीं लगा सुराग, सीसीटीवी में नजर आया नाबालिग

less than 1 minute read
Google source verification
br0305c45.jpg

समदड़ी @ पत्रिका. समदड़ी बाजार में सुबह ग्यारह बजे दुकान पर खरीदारी करने पहुंची एक महिला के पास रखी रुपए से भरी थैली एक नाबालिग ले कर भाग गया, जिसका कोई सुराग नहीं लग पाया। दिनदहाड़े हुई यह घटना बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जहां एक नाबालिग थैली लेकर बाजार में भागता हुआ नजर आया ।

यह भी पढ़ें: 74 हजार का मूल्यांकन, 60 हजार की परीक्षा

पुलिस ने बताया कि समदड़ी स्टेशन निवासी महिला लासो पत्नी अचलाराम मेघवाल सोमवार सुबह एसबीआई बैंक गई थी। उसने अपने बैंक खाते से पेंशन से मिलने वाले 15 हजार रुपए उठा कर थैली में डाले और बाजार में एक दुकान पर खरीदारी करने के लिए पहुंच गई । वह रुपए से भरी थैली पास में रख कर खरीदारी में व्यस्त हो गई। इसी दौरान एक तथ्य ध्यान में आया कि एक नाबालिग मौका पा कर थैली लेकर भाग गया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के व्यापारी जब तक एकत्र हुए, तब तक रुपए लेकर भागा नाबालिग बाजार की भीड़ में ओझल हो गया। महिला ने बताया कि थैली में 15 हजार रुपए की नकदी के अलावा आधार कार्ड व बैंक की डायरी भी थी।

यह भी पढ़ें: तीन साल से पन्द्रह हजार पदोन्नति कर रही सरकार के आदेश का इंतजार

बैंक में भी रैकी
रुपए से भरी थैली लेकर भागने वाले नाबालिग ने बैंक में भी रैकी की। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि जब यह महिला रुपए लेने के लिए काउंटर पर खड़ी थी, उसी दौरान यह नाबालिग महिला के पास खड़ा नजर आया। थानाधिकारी सहीराम विश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी में एक नाबालिग नजर आया है, जिसकी तलाश की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग