5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोतरा-समदड़ी रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस पोल नहीं

- बालोतरा से 3500 व समदड़ी से 5000 हजार औसत यात्री करते है यात्री - बालोतरा में रेलवे ने सुविधा शुरू कर फिर किया बंद - समदड़ी में आज दिन तक सेवा तक शुरू नहीं की

2 min read
Google source verification
Railways started facility in Balotra and closed again

Railways started facility in Balotra and closed again

बालोतरा. रेलवे स्टेशन बालोतरा व समदड़ी प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस पोल सुविधा अभाव में हर दिन हजारों अनारक्षित व आरक्षित यात्री परेशानी उठाते है।

रेलवे स्टेशनों पर रेलगाडिय़ों के कम ठहराव, अधिक यात्री भार पर रेलगाड़ी में कोच का पता लगा इसमें सवार होने की आपाधापी में कई यात्री नीचे गिरते हैं। विशेषकर बालकों, महिलाओं व बुजुर्ग यात्रियों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।

जोधपुर- बाड़मेर रेलमार्ग के बड़े रेलवे स्टेशनों में शामिल बालोतरा व समदड़ी के प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस पोल सुविधा का अभाव हजारों यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है।

बालोतरा प्लेटफार्म पर रेलवे ने यात्री सुविधा को लेकर कोच गाइडेंस पोल लगाए थे। कहीं वर्ष तक इससे यात्रियों को अच्छी सुविधा मिली।

लेकिन इसके बाद एक एक करके इसके डिस्पले बोर्डखराब होने के बाद रेलवे ने कोच गाइडेंस पोल ही उखाड़ लिए। करीब दो वर्ष से यह सुविधा बंद है।

सुविधा अभाव, हजारों यात्री उठाते परेशानी

बालोतरा से प्रतिदिन औसत 3500 व समदड़ी से औसत 5000 यात्री यात्रा करते हैं। जोधपुर, समदड़ी, बाड़मेर रेलमार्ग पर प्रतिदिन, सप्ताह में मालाणी एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, गुहावाटी, दादर एक्सप्रेस, ब्रांदा एक्सप्रेस, यशवंतपुरुम एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, गांधीधाम एक्सप्रेस रेलगाडिय़ां संचालित होती हैं। बालोतरा, समदड़ी व क्षेत्र भर से हजारों जनों अन्य स्थानों के लिए यात्रा करते हैं। इस पर सुविधा अभाव में रेलगाड़ी में कोच ढूंढऩे व इसमें सवार होने को लेकर इन्हें अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।

बालक, महिला, बुर्जुग उठाते हैं परेशानी

बालोतरा व समदड़ी पर रेलगाडिय़ां 5-7 मिनट ठहरती है। यहां से हजारों यात्री यात्रा करते तो अन्य स्थानों से यात्रा कर घर लौटते हंै। कोच के बारे में जानकारी नहीं होने पर यात्री सामान लेकर इधर से उधर दौड़ते हैं।

आपाधापी में कईयात्री सामान सहित नीचे गिर चोटिल होते हैं। सुविधा अभाव में विशेषकर बालकों, महिलाओं व बुर्जुगों को अधिक परेशानी होती है। इस पर लंबे समय से सुविधा की जरूरत महसूस की जा रही है।

बालोतरा, समदड़ी स्टेशन पर कोच गाईडेंस पोल सुविधा बहुत जरूरी है। रेलगाडिय़ों के कम ठहराव, अधिक यात्री भार पर सुविधा अभाव में इनमें सवार होना चुनौती बन गया है।

- के. के. टावरी, उपाध्यक्ष लघु उद्योग मण्डल बालोतरा

रेलवे स्टेशन बालोतरा से हर दिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं। कोच गाईडेंस पोल सुविधा अभाव में रेलगाड़ी में सवार होने को लेकर अधिक परेशानी होती है। बंद सेवा शुरू करें।

- जगदीश राठी

रेलवे यात्री सुविधा को लेकर गंभीर नहीं है। पहले कोच गाईडेंस पोल सुविधा शुरू करने व बाद में इसे बंद करना यात्रियों के साथ अन्याय है। सेवा प्रारंभ करें।

- उत्तम एन. कांकरिया

बालोतरा, समदड़ी स्टेशन पर कोच गाईडेंस पोल सुविधा बहुत जरूरी है। रेलगाडिय़ों के कमठहराव, अधिक यात्री भार पर सुविधा अभाव में इनमें सवार होना चुनौती बन गया है।

- सुरेश फौजी


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग