21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर…30 मिनट में 40.8 एमएम बारिश, तरबतर थार

-कलक्ट्रेट में भर गया बरसात पानी&सफाई के अभाव में नाले ओवरफ्लो

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर...30 मिनट में 40.8 एमएम बारिश, तरबतर थार

बाड़मेर...30 मिनट में 40.8 एमएम बारिश, तरबतर थार

बाड़मेर. बाड़मेर में जमकर बदले बादलों से तरबतर कर दिया। करीब 30-35 तक मिले तूफानी बारिश के सिलसिले से गलियों पानी से भरी नजर आई। वहीं सड़कों पर पानी इतना अधिक हो गया कि चालकों को वाहन रोकने पड़े। शहर की सड़कों पर बरसात के बाद करीब डेढ़ घंटे तक पानी बहता रहा। कलक्ट्रेट में पानी का भारी जमाव रहा।
शहर में सुबह से बादलों की आवाजाही चल रही थी। इस बीच दोपहर करीब 1.30 बजे तूफानी हवा के साथ बरसात शुरू हो गई। कुछ ही देर में बादल जमकर बरसने लगे और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। करीब आधे घंटे से कुछ ज्यादा देर तक चली बरसात में करीब डेढ़ इंच पानी बरस गया।
सड़कें बनी दरिया, गलियों में पानी
शहर की सड़कों पर करीब एक से डेढ़ फीट तक पानी का बहा। इसके कारण यहां पर वाहनों की आवाजाही रुक गई। यह स्थिति बरसात के बाद भी करीब डेढ़ घंटे तक बनी रही। मुख्य मार्गो पर पानी का जमाव बना रहा। वहीं जिला कलक्टर आवास के पास पानी जमा होने से लोग परेशान हुए।
40.8 एमएम बारिश रेकार्ड
बाड़मेर शहर में 30 मिनट में डेढ़ इंच से अधिक पानी बरस गया। जून महीने में प्री-मानसून की यह बारिश गर्मी और उमस से राहत दे गई। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में बारिश और आंधी की आशंका जताई है।