20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थार में झमाझम, गुड़ामालानी और धोरीमन्ना में 1-1 इंच बरसात

-भादो में मेघ हो रहे मेहरबान, दोपहर बाद अचानक बरसात-गांवों में बरसे बादल, चारों तरफ पानी-पानी

less than 1 minute read
Google source verification
थार में झमाझम, गुड़ामालानी और धोरीमन्ना में 1-1 इंच बरसात

थार में झमाझम, गुड़ामालानी और धोरीमन्ना में 1-1 इंच बरसात

बाड़मेर. भादो में थार पर मेघ मेहरबान हो रहे हैं। बाड़मेर शहर सहित जिलेभर के कई कस्बों और गांवों में जमकर बादल बरसे। जिले के गिड़ा, सेड़वा, गुड़मालानी, धोरीमन्ना, समदड़ी व पचपदरा में बारिश दर्ज की गई। जिले के गुड़ामालानी और धोरीमन्ना में एक-एक इंच बरसात होनेे से हर तरफ पानी ही पानी नजर आया।
बाड़मेर शहर में गुरुवार दोपहर बाद करीब 30-35 मिनट तक जमकर बरसात हुई। अचानक आए बादल बरस कर चले गए। बाड़मेर में 15 एमएम बरसात दर्ज की गई है। बरसात के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली। बाड़मेर का अधिकतम तापमान बरसात के चलते बुधवार के मुकाबले करीब 5 डिग्री की गिरावट के साथ 36.5 रेकार्ड किया गया।
बाड़मेर में सुबह से बादलों की आवाजाही चल रही थी। इसके चलते धूप-छांव का सिलसिला चला। इस बीच दोपहर एक बजे बाद अचानक घने बादल आए और बरस पड़े। करीब 30-35 मिनट तक तेज बरसात का सिलसिला चला। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। कई स्थानों पर मामूली बरसात में भी जलभराव की स्थिति हो गई।
कैसे रहेगा आगे मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों में बरसात के आसार बने हुए हैं। हल्की बरसात और बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है। तापमान में कमी के संकेत भी है।
जिले में कहां कितनी बरसात
बाड़मेर :15
गुड़ामालानी : 25
धोरीमन्ना : 29
समदड़ी : 18
गिड़ा : 01
सेड़वा : 05
पचपदरा : 02
(बारिश मिलीमीटर में)


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग