19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: 15 करोड़ की लागत से बाड़मेर में 68.16 किमी बनेगी सड़क, तीन पेयजल योजनाएं भी स्वीकृत

Barmer News: बाड़मेर जिले की चौहटन विधानसभा में 15 करोड़ की लागत से 68.16 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। साथ ही एक करोड़ सात लाख की तीन पेयजल योजनाओं को भी स्वीकृति मिली है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan

बाड़मेर में बनेगी सड़क (सांकेतिक तस्वीर)

बाड़मेर: चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 20 सड़कों के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी हुई है, जिससे 68.16 किमी लंबाई की सड़कों का निर्माण होगा। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में नॉन पैचेबल व मिसिंग लिंक की 20 सड़कें स्वीकृत हुई हैं।


उन्होंने बताया कि बामरला आकल रोड़ से राणाराम पातलिया के घर तक, सारला जाटों का बेरा सड़क से भीलों की ढाणी तक वाया पदमाराम सबरवाल के घर, बालाराम भाखर बेरा से विकास पोस्ट मंगलियों का पाड़ा जानपालिया, पन्नोणी मेघवालों की ढाणी से सुथारों की बस्ती वाया कांधी हनुमान मंदिर, नवातला बाखासर सड़क से रबारियों की ढाणी स्कूल तक, गौहड़ का तला से उकाराम के बेरा, बाछड़ाऊ से जाणियावाला और बाछड़ाऊ लीलसर रोड़ (11 किमी) से गोदारों का तला तक सड़क बनेगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बनेंगे 3 फ्लाइओवर, इस रिंग रोड का कट भी होगा बंद, जिला कलक्टर ने NHAI के प्रस्ताव को दे दी अनुमति


वहीं, बावरवाला से चांदासनी, बोरला जाटान से चालकना, सिहानियां संपर्क सड़क से रमजान की दरगाह लकड़ासर, बामरला से मेघवालों की बस्ती, नवातला राठौड़ान से तरड़ों का तला, बाछड़ाऊ (एनएच 15) से रूगपुरा, चौहटन बाखासर रोड़ से मेहरानगढ, वेरड़ी से मीठड़ी, चौहटन बाखासर सड़क से अरटी, रोहिला से शौभाला, गोलियार से भादूपुरा एवं रोहड़िया से बूठ राठौड़ान सड़क की स्वीकृतियां जारी हुई हैं।


एक करोड़ सात लाख की तीन पेयजल योजनाएं स्वीकृत


चौहटन विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ सात लाख रुपए की लागत से तीन नवीन पेयजल योजनाओं की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने बताया कि भीलों की ढाणी राणीसर गोलियार, कुम्हारों व पुरोहितों का पाड़ा सणाऊ एवं राजाणियों की ढाणी सणाऊ में पेयजल स्कीम स्वीकृत हुई है। इन तीनों पेयजल योजनाओं की स्वीकृति के लिए विधायक मेघवाल ने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार जताया है।