
घर में घुसा ट्रक, एक महिला चोटिल, ड्राइवर गिरफ्तार
बालोतरा मोकलसर नेशनल हाइवे 325 पर कस्बे के गौर का चौक में शुक्रवार शाम को सड़क किनारे स्थित एक घर में एक अनियंत्रित ट्रक घुस गया। जिससे घर के आगे रखी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और पास में खड़ी एक महिला चोटिल हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक रास्ते से हटा कर यातायात दुरुस्त करवाया। मोकलसर पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार ट्रक सं सिवाना से जालोर की तरफ जा रहा था कि मोकलसर कस्बे से बाहर निकलते हुए गौर का चौक की गोलाई में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने उत्तम भारती के मकान और दुकान की तरफ मुड़ गया और दुकान के आगे बनी चौकियां तोड़ता हुआ घर के आगे दीवार से टकरा गया ।
स्टेयरिंग अनियंत्रित हो गया
पुलिस के मुताबिक ट्रक से घर के आगे खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं और पास से गुजर रही मोकलसर निवासी उषा पुत्री नरसाराम देशांतरी को चोट लगी । आसपास के ग्रामीणों ने चोटिल महिला को मोकलसर प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार कर उसे बालोतरा रैफर किया। ड्राइवर के अनुसार मोड़ में गोलाई होने की वजह से स्टेयरिंग अनियंत्रित हो गया और ट्रक घर की ओर मुड़ गया और कोशिश करते-करते घर की दीवार से टकरा गया। इस घर के आगे एक किराणे की दुकान में किसी कारणवश दुकान की छुट्टी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Published on:
01 Sept 2023 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
