
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार व बस।
rajasthan accident... बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के नागाणा थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 पर जिप्सम हॉल्ट के पास शनिवार दोपहर एक कार व रोड़वेज बस में टक्कर हो गई जिससे कार में सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं बस में सवार पांच यात्रियों को चोटे आईं, जिनका जिला अस्पताल बाड़मेर में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़मेर से बाटाडू की तरफ आ रही एक कार सामने से आ रही बस से ओवरटेक के प्रयास में टकरा गई। दोनों वाहनों में भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। वहीं बस में सवार पांच यात्री भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नागाणा पुलिस मौके पर पहुंची। नागाणा थानाधिकारी नरपत दान ने बताया कि इस दुर्घटना में कार में सवार दो चचेरे भाई जसराज 36 पुत्र हेमाराम सोनी व कुंदनमल 35 पुत्र अमृतलाल सोनी निवासी बाटाडू गाड़ी के अंदर फंस गए, जिनको बस में यात्रियों व ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल कर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बस में सवार मंजू देवी पत्नी भंवरलाल लखारा निवासी कवास व उनकी बेटी पूजा समेत पांच जने घायल हो गए जिनका राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को देकर दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने दिखाई तत्परता, सरपंच ने घायल को निकाल पहुंचाया अस्पताल- घटना की सूचना मिलते ही बाटाडू सरपंच प्रवीण सऊ मौके पर पहुंचे और कार में फंसे कुंदनमल को ग्रामीणों के सहयोग से निकालकर अपनी गाड़ी में डालकर जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही नागाणा पुलिस मय जाब्ते तत्काल ही मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल करवाया। परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
11 Jun 2022 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
