
पानी की चोरी करते हुए (फोटो पत्रिका नेटवर्क)
Water Theft: बालोतरा में जलदाय विभाग की ओर से क्षेत्र में अवैध जल कारोबारियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को विभाग ने एक लोग को प्रोजेक्ट लाइन से पानी चोरी करते हुए पकड़ा।
अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि प्रोजेक्ट डिवीजन बालोतरा टीम ने वरिया-मेवानगर पाइप लाइन के एयर वॉल्व से पानी चोरी करते हुए ट्रैक्टर, टैंकर सहित ड्राइवर गणेश पुत्र दमाराम को को पकड़ा। यह ट्रैक्टर टैंकर उगम सिंह पुत्र मुल सिंह राजपूत निवासी मेवानगर का है। जो बहुत लंबे समय से पानी चोरी कर व्यापार कर रहा था।
वरिया और मेवानगर मार्ग पर दोनों ओर विभाग की गाड़ी देख कर इन्हें सूचित करते थे। इस पर बुधवार को सहायक अभियंता कन्हैया लाल बैरवा और टीम को दूसरी गाड़ी देकर भेजा। मुखबिर के सही समय पर सूचना देने पर पकड़ा। जुर्माना, पेनाल्टी राशि वसूली के साथ ड्राइवर, ट्रैक्टर और टैंकर मालिक के विरुद्ध जसोल थाने में मुकदमा करवाने की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 Jun 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
