scriptRajasthan Education | Rajasthan Education इ​म्तिहान से पहले सीखना होगा समाज सेवा का ज्ञान, मिलेगा ग्रेड | Patrika News

Rajasthan Education इ​म्तिहान से पहले सीखना होगा समाज सेवा का ज्ञान, मिलेगा ग्रेड

locationबाड़मेरPublished: May 16, 2023 12:07:42 am

Submitted by:

Dilip dave


Rajasthan Education- समाज सेवा शिविर का होगा आयोजन, ग्यारहवीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी लेंगे भाग

br1904c01.jpg

Rajasthan Education बाड़मेर @ पत्रिका. विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ समाज सेवा को प्रेरित करने के लिए ग्रीष्मावकाश में समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्यारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी भाग लेंगे। विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना को जाग्रत कर अपने गांव/शहर के नागरिकों के साथ मिलकर सृजनात्मक और रचनात्मक करें इस थीम पर शिविर में सिखाया जाएगा। कक्षा ग्यारह उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मावकाष में दो सप्ताह के लिए समाज सेवा करना प्रस्तावित है, लेकिन एनएसएस से जुड़े विद्यार्थी इससे मुक्त रहेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.