बाड़मेरPublished: May 11, 2023 12:15:53 am
Dilip dave
Rajasthan Education Department - डेढ़-डेढ़ करोड़ के भवनों पर दो साल से ताले
Rajasthan Education Department दिलीप दवे. बाड़मेर. प्रदेश में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों पर राज्य सरकार की मेहरबानी नहीं होने से करोड़ों के भवन बेकार हो रहे हैं। यह िस्थति प्रदेश के 134 मॉडल स्कूल की है जहां एक-डेढ़ करोड़ में प्राइमरी भवन तैयार तो हो गए लेकिन राज्य सरकार ने इनमें प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने के आदेश ही नहीं दिए जिस पर इन भवनों के ताले नहीं खुल रहे।