scriptMamta again embarrassed | ममता फिर शर्मसार:: दो मासूमों को मौत की घाट उतार, महिला ने की आत्मदाह | Patrika News

ममता फिर शर्मसार:: दो मासूमों को मौत की घाट उतार, महिला ने की आत्मदाह

locationबाड़मेरPublished: May 05, 2023 12:04:19 am

Submitted by:

Dilip dave


- बच्चों को टांके में डालकर खुद को आग लगाई

br0505c16.jpg


चौहटन. बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव की सरहद में महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को टांके में डालकर खुद को आग के हवाले कर देने की घटना से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। आग की लपटें और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा आनन फानन में आग बुझाकर महिला को बाड़मेर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसने दम तोड़ दिया। घटना के तत्काल बाद अन्य परिजनों एवं पड़ोस के लोगों ने बच्चों को ढूंढने पर तीन वर्षीय बेटी व एक डेढ़ वर्ष का बेटा टांके में पड़े मिले। दोनों बच्चों को टांके के बाहर निकाल कर लीलसर पीएचसी पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.