
#SelfieWithInk : लोकतंत्र के उत्सव में बांसवाड़ा के युवाओं ने दिखाया जोश, सोशल मीडिया पर जमकर चला पत्रिका अभियान का शोर, देखें तस्वीरें
बाड़मेर . जिले में सुबह दिन चढऩे के साथ-साथ चुनावी गर्मी भी बढऩे लगी। यहां सुबह 11 बजे तक 17 प्रतिशत मत पड़े वहीं दोपहर 3 बजे तक यह आंकड़ा करीब 52 प्रतिशत तक पहुंच गया। इस बार इवीएम के साथ वीवीपेट की वजह से मतदान में समय अधिक लग रहा है। एक मत डालने में करीब एक मिनट का समय लगने से कई बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी रही। जिलेभर में 16.50 लाख मतदाताओं में से करीब 8 लाख मतदाताओं ने वोट डाले।
आदर्श मतदान केंद्रों को सजाया
जिले भर में आदर्श मतदान केंद्रों को सजाया गया। यहां मतदाताओं के स्वागत के लिए आकर्षक टैंट लगाया तथा कार्पेट भी बिछाया गया। वहीं महिला मतदान केंद्रों पर वोट डालने आने वाली महिलाओं का तिलक लगा व मौळी बांध कर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक महिला मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।
शिव से पत्रिका संवाददाता कानाराम गोयल ने बताया कि यहां दोपहर 1 बजे तक 29.27 प्रतिशत वोट पड़ें वहीं 3 बजे तक करीब 52 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं हर जगह शांति का माहौल रहा। मतदान के लिए वोटरों की लम्बी कतारें लगी रही। महिला आदर्श मतदान केंद्र निम्बला में महिलाओं का तिलक लगा कर स्वागत किया गया।
चौहटन से दौलत शर्मा का कहना है कि चौहटन में 3 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए लोगों की कतारें लगी रही। कई लोग कतार में धूप सेंकते नजर आए।
धोलानाडा संवाददाता मूलाराम सांखी के अनुसार यहां दोपहर तीन बजे तक करीब पचास प्रतिशत लोगों ने अपने मत डाले।
गिड़ा से रूपाराम सारण ने बताया कि यहां अब तक करीब 43 प्रतिशत वोटिंग हो पाई है। उन्होंने बताया कि रतेऊ के मदों की ढाणी में सबसे ज्यादा 1119 वोटर हैं। यहां करीब 40 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान रूम का एक ही गेट होने के कारण लोगों को परेशानी हुई।
सिवाना संवाददाता पुरुषोत्तम रामावत ने बताया कि यहां 3 बजे तक 49.28 फीसदी वोट पड़े। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। कई लोग गाडिय़ों में तो कई पैदल ही बूथ तक पहुंच वोट डाला।
गडरारोड से भीखभारती गोस्वामी ने बताया कि देश के अंतिम गांव मुनाबाव में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। हालांकि यहां मतदाताओं की संख्या कम है, लेकिन कई बुजुर्ग भी यहां ढाणियों से चल कर वोट देने पहुंच रहे हैं।
बायतु के प्रताप चौधरी ने बताया कि यहां दोपहर 3 बजे तक करीब 68.55 प्रतिशत वोट पड़े। लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया। कई लोग गाडिय़ों में वोट देने पहुंच रहे हैं।
Published on:
07 Dec 2018 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
