Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के सरकारी शिक्षकों को तगड़ा झटका! ट्रांसफर को लेकर बोले मदन दिलावर- ‘वो गलत इंतजार कर रहे’

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बाड़मेर में तबादले को लेकर बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
barmer news

barmer news

Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार को बाड़मेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने गादान ग्राम पंचायत के भवन का लोकार्पण किया। मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत करते हुए तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले को लेकर कहा कि उनका इंतजार गलत है। साथ ही उन्होंने वक्फ अधिनियम को लेकर भी बयान दिया।

उन्होंने वक्फ अधिनियम को लेकर कहा कि 2013 में जो वक्फ अधिनियम था, वह निहायत बेकार था। देश की संपत्तियों को हड़पने वाला था। इसमें प्रावधान था कि इस्लाम को मानने वाले लोग कहीं पर भी बैठ जाते है तो उसे अपनी सपंत्ति घोषित कर देते हैं। लाखों संपत्तियों पर इसी तरह से कब्जा हुआ है। कांग्रेस की सोच थी कि देश इस्लामिक देश बन जाए। अब नए कानून के खिलाफ कभी भी लोग सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।

तबादले को लेकर बोले दिलावर

वहीं, मदन दिलावर ने थर्ड ग्रेड टीचर के तबादलों को लेकर कहा कि वो गलत इंतजार कर रहे है। जिस जिले में उनको जहां नौकरी मिली है, वहीं पर रहना होता है। क्योंकि थर्ड ग्रेड का जिले से बाहर ट्रांसफर नहीं होता है। सेकेंड ग्रेड का संभाग से बाहर ट्रांसफर नहीं होता है। फर्स्ट ग्रेड का राजस्थान में कहीं पर ट्रांसफर हो सकता है। फिर कई कठिनाइयां हो सकती है। सीएम भजनलाल शर्मा ही इसके मद्देनजर निर्णय करेंगे।

महाराणा सांगा पर टिप्पणी को बताया निदंनीय

साथ ही उन्होंने महाराणा सांगा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कहा कि महाराणा सांगा वीर योद्धा थे। उन पर जो टिप्पणी की गई थी वो निदंनीय थी। उनके शरीर पर 80 घाव होने के बावजूद अपनी लड़ाई लड़ते रहे। ये आक्रांता के वंशज इस प्रकार की चर्चाएं कर रहे है। उनके तलवे चाटते थे। वो इस प्रकार की चर्चाएं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इस महीने होंगे 305 शहरी निकाय के चुनाव, सितंबर में वोटर लिस्ट होगी फाइनल