
Barmer News: आपकी बेटी योजना के तहत पात्र बालिकाओं से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इसके लिए वे बालिकाएं पात्र होंगी, जिनके माता-पिता दोनों या दोनों में से एक का निधन हो गया है और परिवार बीपीएल है। आवेदन शालादर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन होगा।
वर्ष 2024-25 में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए संचालित ‘आपकी बेटी योजना’ के ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की ओर से संचालित उक्त योजना में शाला दर्पण के मार्फत आवेदन करना होगा। राजकीय विद्यालयों को पात्र बालिकाओं की सूचना 31 अक्टूबर तक देनी होगी। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्राथमिक एवं माध्यमिक अपने कार्यालय के लोगिंग से प्रमाणीकरण, सत्यापन 15 नवम्बर तक करेंगे। संस्था प्रधानों को आवेदन प्रक्रिया समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि पात्र बालिकाएं आर्थिक सहायता प्राप्त कर सके।
योजनान्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाले परिवारों की ऐसी बालिकाएं, जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो, राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत है उनको लाभ मिलेगा। कक्षा 1 से 8 तक की बालिकाओं को 2100 रुपए एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत को 2500 रुपए प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
Published on:
05 Oct 2024 08:33 am

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
