6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में बस और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत, मची चीख पुकार

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
barmer_road_accident.jpg

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। हादसा ( Barmer Road Accident ) बाड़मेर जिले के सिणधरी में गुड़ामालानी रोड पर हुआ। सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार मेगा हाईवे पर बस और ट्रेलर की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा इतना भीषण था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बस में सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। हादसे में गंभीर घायलों को जोधपुर, सांचौर और गुजरात के अस्पतालों के लिए रैफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि निजी बस जोधपुर और अहमदाबाद के बीच चलती है। शुक्रवार सुबह हादसे के समय अहमदाबाद से लौटते हुए गुड़ामालानी रोड पर ट्रेलर से बस की भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें : स्कूल से घर लौट रही स्कूटी सवार महिला शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

हादसे में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रेलर के परखचे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय बस के यात्री नींद में थे। अचानक हुए हादसे से कोई समझ ही नहीं पाया। हादसे के बाद बस में बचाने के लिए चीख-पुकार मच गई। लोगों को बस से बड़ी मुश्किल से निकाला गया। हादसे के बाद मेगा हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने एक घंटे बाद हाईवे को खुलवाया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग