बाड़मेर

Rajasthan road accident हाइवे पर हादसा, पत्नी की मौत, पति लड़ रहा जिंदगी की जंग

Rajasthan road accident मेगा हाइवे पर टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर

2 min read
गुडामालानी में दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रेलर।

Rajasthan road accident गुड़ामालानी (बाड़मेर). आरजीटी थाना अन्तर्गत मेगा हाइवे पर नगर टोल प्लाजा के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। दुर्घटना में बाइक पर सवार महिला के उछलकर ट्रेलर के नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बाइक सवार मृतक का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरजीटी थाना एएसआई राणाराम ने बताया कि सोमवार को हनुमानराम सुथार व उसकी पत्नी धोली देवी निवासी नेहरों का वास, रतासर ,गुड़ामालानी बाइक पर सवार होकर गुड़ामालानी की ओर जा रहे थे इस दौरान बीच रास्ते मेगा हाइवे पर गांव नगर टोल प्लाजा के पास पीछे से एक तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर के चालक ने बाइक को चपेट में लेते हुए उन्हें कुचल दिया। टक्कर मे बाइक पर सवार पीछे बैठी धोलीदेवी पत्नी हनुमानराम सुथार उछलकर ट्रेलर के नीचे आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में मृतका का पति हनुमानराम सुथार गंभीर घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सांचौर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों के पहुचने पर शाम को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपर्द किया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवाया एव परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

गांव में शोक की लहर
सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना व दर्दनाक हादसे में मृतका की मौत से नेहरो की ढाणी गांव में शोक की लहर छा गई । हादसे की शिकार हुई मृतका की शादी 6 वर्ष पूर्व ही हुई थी । उसके दो बच्चे हैं। एक 3 साल का दूसरा 11 माह का बच्चा है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था।

Published on:
08 May 2023 11:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर