
Roadways : बाड़मेर से अम्बाजी अब सीधी बस सेवा, हरिद्वार के लिए रोडवेज बस बंद
बाड़मेर. रोडवेज की ओर से नई सेवाएं शुरू करने के साथ घाटे पर चलने वाली बसों को बंद किया गया है। हरिद्वार के लिए बस घाटे का सौदा साबित हो रही थी। इसलिए इसे बंद कर दिया गया। वहीं बाड़मेर से डूंगरपुर चलने वाली बस को अब वाया अम्बाजी करते हुए संचालित किया जा रहा है। इस बस सें अंबाजी जाने वाले श्रद्धालुओं को सीधी बस सेवा उपलब्ध हो रही है।
यह है समय सारिणी
बाड़मेर से डूंगरपुर बस प्रात: 07:30 बजे रवाना होकर वाया धोरीमन्ना, सांचौर, आबूरोड, अम्बाजी, खेडब्रह्म, ईडर होते हुए सांय 06:00 बजे डूंगरपुर पहुंचेगी। वहीं डंूगरपुर से अगले दिन प्रात: 08:00 बजे रवाना होकर सांय 07:30 बजे पुन: बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार बाड़मेर से प्रात: 07:00 बजे रवाना होकर वाया सिणधरी, सायला, भीनमाल, रानीवाड़ा होते हुए सांय 05:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद से अगले दिन प्रात: 08:30 बजे रवाना होकर सांय 06:00 बजे पुन: बाड़मेर पहुंचेगी।
हरिद्वार के लिए अब रोडवेज नहीं
शीतकालीन समय सारणी में बाड़मेर आगार ने बाड़मेर से हरिद्वार वाया शिव, पोकरण, बीकानेर मार्ग पर संचालित बस को बंद कर दिया गया है। यात्री भार पर्याप्त नहीं मिलने से रोडवेज को घाटा हो रहा था। बस कई बार खाली ही संचालित हो रही थी। एक ट्रिप की कमाई आधी हो गई थी, इसके कारण एक अक्टूबर से रोडवेज ने इस मार्ग पर सेवाएं बंद कर दी।
ऑनलाइन पर करवा सकते हैं टिकट बुक
रोडवेज की बसों में ऑनलाइन बुकिंग राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट तथा आरएसआरटीसी रिजर्वेशन ऐप पर कराई जा सकती है। ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था नहीं हो तो बाड़मेर आगार बुकिंग काउण्टर अथवा परिचालक से टिकट जारी कराई जा सकती है।
Published on:
04 Oct 2022 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
