सीमावर्ती बाड़मेर के केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर अब तीसरी आंख से निगरानी शुरू हो गई है। स्टैंड पर नजर रखने के लिए यहां पर आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिनसे 24 घंटे पूरे परिसर की हलचल रेकार्ड होगी। इससे बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। स्टैंड पर एक सप्ताह पहले कैमरे स्थापित कर शुरू किए गए हैं।
रोडवेज बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहां पर कैमरे लगाए गए है। पूरे परिसर पर अलग-अलग स्थानों पर कुल 8 सीसीटीवी कैमरे नजर बनाए रखेंगे। जिससे यहां किसी तरह कि अवांछित गतिविधि होती है तो उसका भी कैमरों से पता चल जाएगा। परिसर में कैमरों की नजर से कुछ भी नहीं बच पाएगा।
कुल 8 कैमरे रखेंगे कड़ी नजर
बस स्टैंड के भीतर और बाहर जाने वाले रास्ते पर कैमरे लगाए गए है। वहीं स्टैंड पर खड़ी बसों पर नजर के लिए दो कैमरे बिल्डिंग के दोनों छोर पर स्थापित किए है। प्रवेश के मुख्य द्वार पर पार्किंग स्थल की निगरानी भी अब सीसीटीवी के माध्यम से होगी। वहीं बुकिंग व वेटिंग हॉल पर भी नजर के लिए कैमरा लगाया गया है। सीसीटीवी का कंट्रोल इटीआइएम कक्ष से किया जा रहा है।
चोरी की वारदातों पर लगेगा अंकुश
बस स्टैंड की दुकानों पर पूर्व में चोरी की वारदातें हो चुकी है। इसके चलते यहां एक दुकानदार ने स्वयं के स्तर पर निगरानी के लिए दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। अब कैमरे लगने से पूरे परिसर में होने वाली किसी भी तरह की गतिविधि रेकार्ड हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले स्टैंड की पार्किंग से एक बाइक कोई चुराकर ले गया था। गनीमत यह रही कि तीन बाद बाद बाइक को बस स्टैंड परिसर में कार्यशाला के गेट के आगे छोड़ गया। अब कैमरे लगने के बाद यहां पर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा।
सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी
नगर परिषद की ओर से केंद्रीय बस स्टैंड परिसर में आठ कैमरे लगाए गए है। सीसीटीवी से परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
उमेश नागर, मुख्य प्रबंधक बाड़मेर आगार