18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

रोडवेज में बढ़ा यात्री भार, टिकट के लिए कतारें

जोधपुर मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन निरस्त होने के कारण बढ़े यात्री

Google source verification

बाड़मेर. पिछले काफी दिनों बाद रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। बसें यहां से भरकर रवाना हुई। वहीं जोधपुर मार्ग पर सबसे अधिक यात्री मिले। बाड़मेर से जोधपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के निरस्त होने के कारण यात्री बस स्टैंड पहुंचे। रेलवे के अनुसार बाड़मेर-जोधपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन आगामी 30 सितम्बर तक निरस्त की गई है। इसके अलावा रामदेवरा मेले के चलते भी यात्रियों की आवाजाही में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

बाड़मेर डिपो में काफी दिनों बाद बस स्टैंड यात्रियों से गुलजार नजर आया। सूना दिखने वाले स्टेशन पर यात्रियों की भरमार दिखी। बसों के लिए यात्री पूछताछ करते नजर आए। सुबह से लेकर देर शाम तक यात्रियों की आवाजाही दिखी। बाड़मेर से चलने वाली बसें भी यात्रियों से भरकर चली।
टिकट के लिए कतारें
बस स्टैंड पर यात्रियों की टिकट के लिए कतारें काफी समय बाद दिखी। केवल परीक्षाओं के दौरान यहां बुकिंग पर कतारें लगती है। इनके अलावा सामान्य दिनों में यात्रियों की टिकट के लिए कतारें नहीं लगती है। लेकिन रविवार दोपहर में यहां लम्बी कतारें लगी रही।

बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़